23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमवार को न्यायालय में रहा नो वर्क

लगातार 53 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में सेवा देने वाले वकील अवध बिहारी लाल के निधन के कारण सोमवार को न्यायालय में नो वर्क रखा गया.

बक्सर कोर्ट. लगातार 53 वर्षों तक अधिवक्ता के रूप में सेवा देने वाले वकील अवध बिहारी लाल के निधन के कारण सोमवार को न्यायालय में नो वर्क रखा गया तथा सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे. बताते चलें कि दिवंगत अधिवक्ता का हृदय गति रुक जाने के कारण विगत शुक्रवार को निधन हो गया था. जिसे लेकर सोमवार को नो वर्क रखने का निर्णय संघ द्वारा लिया गया था. स्वर्गीय लाल के निधन को अधिवक्ताओं द्वारा वकालत के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति बतायी जा रही है. वे सिविल एवं फौजदारी दोनों तरह के मामलों में पारंगत थे तथा लोगों के बीच में अत्यंत लोकप्रिय थे. दोपहर 1:30 बजे एक शोक सभा का आयोजन बार एसोसिएशन में एवं अपराह्न 4:00 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता बबन ओझा ने कहा कि हम लोगों ने अपने एक महत्वपूर्ण साथी को खो दिया है. जिसकी कभी भी क्षतिपूर्ति नहीं होगी. महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे ने कहा कि अवध बाबू वर्ष 1972 में ही बक्सर बार से जुड़ गये थे. वे अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं जो शादीशुदा है ,उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. वही पत्रकार एवं अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय लाल का स्वभाव अत्यंत मिलनसार था तथा कनीय एवं वरीय दोनों अधिवक्ताओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे. लोगों से किसी भी परिस्थिति में मुस्कुरा कर बातें करना तथा उन्हें उत्साहित करना उनका स्वभाव था, बक्सर अधिवक्ता संघ के इतिहास में उनका नाम अमिट रहेगा. इस अवसर पर अधिवक्ता विजय शंकर मिश्र, सूबेदार पांडे, गणपत मंडल, अरविंद भगत, आदित्य कुमार वर्मा, दीनानाथ सिंह, सुनील कुमार, शिवाजी राय, सत्य प्रकाश राय, गणेश ठाकुर, जयराम सिंह, सुजीत कुमार सिंह, विशाल सिंह, रवि रंजन सिन्हा, राहुल आनंद, मनीष कुमार पाठक, विवेकानंद द्विवेदी, शशिकांत उपाध्याय, विनोद मिश्र, आशुतोष ओझा, कुमार मानवेंद्र, आरती कुमारी, आनंद रंजना, शुभम कुमार, राजेश कुमार आदि कई अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel