सिमरी. स्थानीय क्षेत्र के भकुरा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा बंद घर का ताला तोड़कर नगदी समेत अन्य समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में गृहस्वामी के द्वारा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दायर कराया गया है. थाना में दिए शिक़ायत पत्र में पीड़ित विजेन्द्र पाण्डेय नामक व्यक्ति ने उल्लेख किया है कि गुरुवार की शाम उनके बड़े भाई के द्वारा फोन से बताया गया कि आपके घर के ताला तोड़कर चोरों ने घर में रखे समान को गायब कर दिया है. घटना की सूचना पाकर जब मैं घर पहुंचा तो पाया कि घर के अलमारी, बक्सा,का ताला टूटा हुआ है ,जिसमें पीतल के वर्तंन,जेवारात, कपड़े एवं 05 हजार नगदी गायब है .घटना के संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए अधिकारी को तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है