चौसा. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से चौसा ब्लाक के कर्मनाशा नदी में आए बाढ़ से बनारपुर, सिकरौल के बाद रोहिनीभान और जलीलपुर गांव के लोगों में बाढ़ जैसी विभिषिका का खौफ कायम हो गया है. अगले कुछ दिनों में भी गंगा नदी का पानी बढ़ने का अनुमान है. हालांकि प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है. खुद चौसा प्रभारी सीओ उद्धव मिश्रा और आपदा प्रबंधन की टीम उक्त गांवों में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. जिस प्रकार बनारपुर, सिकरौल, जलीलपुर, रोहिनिभान गांवों के उत्तरी इलाके जलमग्न हो चुके हैं और जलस्तर में वृद्धि को देख लोग काफी भयाक्रांत हैं. अगर इसी तरह नदी का पानी बढ़ता रहा तो क्षेत्र के चौसा, नरबतपुर, खिलाफतपुर, रोहिनीभान, जलीलपुर, तिवाय, डिहरी, रामपुर आदि गांवों के लोग भी बाढ़ से प्रभावित हो सकते है. प्राईवेट नाव के सहारे घरों में जा रहे लोग गंगा में पानी खतरे के निशान के पार कर जाने के चलते गंगा के पानी का दबाव से कर्मनाशा नदी का पानी लगातार बढ़ने से बनारपुर गांव के रिहायशी इलाके में दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी भर गया है. लोग बताते है कि अभी फिलहाल गांव के मेन रोड से उत्तर कर्मनाशा नदी के किनारे बसे दर्जनों घर व दक्षिण दिशा में भी कुछ घर प्रभावित है जो प्राइवेट नाव के सहारे अपने घरों से आते जा रहे है. पिछले आठ दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने सिकरौल गांव के पास तक जा पहुंचा है. और गांव के निचले हिस्से की दर्जनों झोपड़ियों में बाढ़ का पानी घुस गया. चौसा-मोहनियां मार्ग से सिकरौल गांव में जानेवाली लिंक रोड पर तीन से चार फीट तक पानी चढ़ गया जिससे गांव वालों को गांव में आने जाने में काफी फजीहत झेलनी पड रही है. लोगों का कहना है कि अगर नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो हजारों की आबादी वाले उक्त गांव बाढ़ के पानी से पुरी तरह घिर सकता है. वैसे भी गांव का उत्तरी ईलाका पुरी तरह जलमग्न हो चुका है. निषाद भवन व आंगनबाड़ी केंद्र भी घिरा बाढ़ के पानी में कर्मनाशा नदी में बाढ़ आने से बनारपुर गांव के निचले हिस्से में रिहायशी इलाके में दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घूस चुका है. वहीं निषाद भवन में बाढ़ का पानी आने से उसमें चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र भी पानी में घिर चुका है. नदी का जलस्तर बढ़ने से लाखों की सब्जी की फसले हुई बर्बाद. गंगा नदी के जलस्तर में जारी बढ़ोत्तरी से गंगा में उफान की आशंका बढ़ने लगी है. बताया जा रहा है कि पिछले आठ दिनों से गंगा नदी के पानी में काफी इजाफा हुआ है. गंगा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी से चौसा गंगा नदी और कर्मनाशा नदी के किनारे खेतों में लगी हजारों एकड़ खेतों में लगी लाखों की सब्जी, अरहर, ज्वार व धान की फसले पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. किसानों ने बताया कि गंगा नदी के किनारे खेतों में लगी भिंडी, लौकी, परवल, नेनुआ आदि हजारों की सब्जियां डूबकर बर्बाद हो जाने से किसान आहत है. उधर कर्मनाशा नदी के दबाव के चलते जलीलपुर व रोहिनिभान गांव के निचले हिस्से में बसे दर्जन भर झोपड़ियों में पानी घुस गया है. सैकड़ो एकड़ खेतों में लगी फसले डूब चुकी है. चौसा-कोचस हाईवे के बराबर बह रहा बाढ़ का पानी बाढ का पानी थर्मल पावर एरिया समेत महर्षि च्यवन महाविद्यालय के कैंपस में घुस गया है. और अखौरीपुर गोला के पास चौसा-मोहनियां हाईवे पर तीन फीट तक बाढ़ का पानी चढ़ गया है. सडक पर बह रहे बाढ के पानी को लेकर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगा दिया है. और सड़क के किनारे लाल पट्टी लगा दी गई है. लोगों को आने जाने के लिए प्राइवेट नाव ही सहारा है. वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिऐ जाने के चलते सभी वाहनें चौबे के छावनी से कठत्तर होते हुए सरेंजा मेन रोड पर आ रही रही तब जाकर प्रखंड मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय में लोग जा रहे है. लोग बताते है कि अगर इसी तरह से पानी बढ़ता रहा तो अगले 24घंटों में चौसा-कोचस हाईवे पर भी बाढ़ का पानी चढ़ सकता है. बाढ से चौसा, बनारपुर व सिकरौल गांवों के लोगों का पशुओं का चारा समेत लाखों की फसलें व सब्जियां डूब गई. इसी तरह जलस्तर बढता रहा तो स्थिति और भयावह हो सकती है. चौसा-मोहनिया मार्ग के बाद अब चौसा-कोचस मार्ग पर भी पानी चढ सकता है. जहाँ पर मेन रोड के बराबर पानी बह रहा है. बाढ से सबसे ज्यादा प्रभावित बनारपुर गांव का मल्लाह बस्ती जहाँ दर्जनों घरों में बाढ का पानी घुस चुका है. इसके साथ सिकरौल व रोहनीभान गांवों में भी पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते बाढ़ के दबाव को लेकर प्रशासन एलर्ट : अंचलाधिकारी गंगा व कर्मनाशा नदियों के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी व बाढ़ जैसी विभिषका से बचाव को लेकर जिला प्रशासन काफी मुश्तैद है. प्रशासन द्वारा बाढ़ से बचाव को लेकर तैयार है. चौसा प्रभारी अंचलाधिकारी उद्धव मिश्रा द्वारा सोमवार को बाढ़ से प्रभावित होनेवाले बनारपुर, सिकरौल, रोहिनीभान, जलीलपुर व तिवाय आदि गांवों का जायजा लिया गया तथा लोगों को कई दिशा निर्देश दिए गए. सीओ ने बताया कि गंगा व कर्मनाशा नदियों से क्षेत्र में आने वाले बाढ़ से राहत व बचाव की सारी तैयारियां पुरी कर ली गई है. राहत व बचाव के लिए ब्लाक कैंपस में 24×8 घंटे के लिए आपातकालीन मोबाइल नंबर के साथ कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. नोडल आफिसर्स बराबर बाढ़ पर नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है