बक्सर
. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर में हुए बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य तीन आरोपियों ने सोमवार को यहां के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव के कारण उन्हें आत्मसमर्पण को विवश होना पड़ा. घटना के बाद से ही पुलिस उन्हें सरगर्मी से तलाश रही थी. इस मामले में पुलिसिया सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना के कुछ ही दिनों के अंदर विभिन्न जगहों पर स्थित मुख्य आरोपियों के मकानों में कुर्की-जब्ती तक की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. सरेंडर करने वालो में अहियापुर गांव के रहने वाले दीनानाथ सिंह के पुत्र द्वय संजय कुमार सिंह उर्फ संतोष यादव व मनोज सिंह तथा धनसोईं थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी स्व.नागेश्वरी सिंह के पुत्र बटेश्वर सिंह शामिल हैं. इसकी पुष्टि करते हुए आरोपितों के अधिवक्ता धीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि तीनों आरोपित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार की अदालत में सरेंडर कर दिए. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दिल दहलाने वाली यह बड़ी घटना 24 मई को दिनदहाड़े अहियापुर गांव में हुई थी. आरोपियों द्वारा गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार कर एक ही परिवार के पांच लोगों को निशाना बनाया गया था. जिसमें तीन की मौत एवं दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. मृतकों में विनोद सिंह, वीरेन्द्र सिंह व सुनील सिंह शामिल हैं, जबकि अमित कुमार उर्फ मंटू एवं पूजन सिंह घायल हुए थे. अबतक कुल पांच अभियुक्तों ने किया है सरेंडरइस बहुचर्चित हत्याकांड में अभी तक कुल 05 आरोपितों ने यहां के व्यवहार न्यायालय स्थित सीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जबकि इससे पहले पुलिस द्वारा एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से छह के खिलाफ कुर्की-जब्ती तथा 10 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त की है.पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी पुलिसमुख्य आरोपी मनोज यादव व संतोष यादव उर्फ संजय सिंह के अलावा बटेश्वर यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने कहा कि रिमांड पर लेने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पूर्व न्यायालय में सरेंडर करने वाले अन्य दो आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दरख्वास्त कर दिया गया है. सोमवार को सरेंडर करने वाले संजय सिंह उर्फ संतोष यादव, मनोज सिंह व बटेश्वर यादव को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके लिए जल्द ही कोर्ट से अनुरोध किया जाएगा. जाहिर है कि इस कांड में कुल 22 आरोपित बनाए गए हैं. जिनमें से 19 नामजद एवं 03 अज्ञात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है