24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: महिला समेत तीन तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार

मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाए गए अभियान के ताबड़तोड़ छापेमारी की गय

बक्सर .

मद्य निषेध अधिनियम के तहत चलाए गए अभियान के ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. जिसमें अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. उत्पाद विभाग की पुलिस को यह कामयाबी सोमवार को मिली. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नगर के सेंट्रल रोड स्थित गायत्री घाट से 178 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गई. वहां उतर प्रदेश से गंगा के रास्ते शराब लाकर झाड़ी में छुपाई गई थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई और डिलिवरी के लिए गए दो तस्करों को दबोच लिया गया. उनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नगर के नई बाजार मुहल्ला निवासी रमेश राम के पुत्र पवन कुमार व सुधीर राम के पुत्र मोहित कुमार शामिल है. उनके पास से जब्त शराब की कुल मात्रा 5.600 लीटर है. इसी क्रम में उतर प्रदेश से नाव से शराब लाकर पहुंची एक महिला तस्कर को जहाज घाट से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 180 एमएल धारिता के 18 बोतल शराब बरामद किए गए. जिसकी कुल मात्रा 3.240 लीटर है. पकड़ी गयी महिला पिंकी देवी नगर के नेहरू नगर की रहने वाली है. एक अन्य मामले में गायत्री नगर घाट से लावारिश हालत में रखी गई 200 एमएल के 90 टेट्रा पैक शराब बरामद की गयी. जब्त शराब की कुल मात्रा 18 लीटर है. इसी तरह चौसा चेक पोस्ट से एक तस्कर को 9 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के डरहा थान सिंह गांव निवासी भोला महतो के पुत्र ओमप्रकाश महतो के रूप में की गई. उसके पास से 8 पीएम ब्रांड की 180 एमएल व वाली 50 टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel