बक्सर. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा बक्सर किला मैदान से निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए पीपरपाती रोड के रास्ते मुनीम चौक पर शहीद भगत सिंह पार्क पर पहुंचा. रास्ते में तिरंगा यात्रियों ने भारत माता की जय, वीर जवान जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राजनाथ सिंह जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद तथा भारत माता की जयकार लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा शहर से घुमते हुए भगत सिंह पार्क मुनीम चौक पहुंचा. हहां शहीद भगतसिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन सिंह, प्रदीप दुबे, मीना सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र पांडेय, पूनम रविदास, शीला त्रिवेदी, संध्या पाण्डेय, कंचन देवी, पिंकी पाठक, चंदा पाण्डेय, प्रमिला पाण्डेय, रम्भा देवी, सबिता देवी, धनंजय त्रिगुण, बिनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, अनिल पांडेय, राजवंश सिंह, संत कुमार सिंह, धनंजय राय, सतीश त्रिपाठी, सतेन्द्र कुंवर, सौरभ तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे. पूर्व विधायक ने उठायी गली निर्माण में अनियमितता की आवाज
बक्सर. शहर में नगर परिषद के माध्यम से कराये जा रहे विकास कार्यों में अनियमितता की आवाज बिहार विधान सभा के पूर्व सदस्य श्रीकांत पाठक ने बुलंद की है. इस संबंध में उनके द्वारा आवेदन देकर जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल से शिकायत की गयी है. जिसमें कहा गया है कि नगर परिषद बक्सर के वार्ड संख्या 17 स्थित रामबाग मुहल्ला में नाली व गली के निर्माण कार्यों में घोर अनियमितता बरती गयी है. निर्माण स्थल पर न तो सूचना बोर्ड लगाया गया और न ही प्राक्कलन की कोई जानकारी दी जा रही है. नतीजा यह है कि आधे-अधूरे व घटिया कार्य कराया गया. जिससे गली में जलजमाव के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. उनका कहना है कि नगर परिषद के ईओ से शिकायत के बाद उन्होंने इन खामियों को नजरअंदाज कर दिया. ऐसे में जांच कराकर खामियों को दूर की जाये और दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है