23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव से शिवभक्तों की हुई परेशानी

सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए फजीहत भरा था. दोपहर की हुई लगातार बारिश में नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गयी.

ब्रह्मपुर. सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए फजीहत भरा था. दोपहर की हुई लगातार बारिश में नगर पंचायत के दावों की पोल खुल गयी. हालात यह हो गया कि नाला नाली जाम होने से पूरा सड़क ही जलमग्न हो गया था. बारिश के पानी में सीवर का मलजल मिल गया था. इससे कांवरियाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कांवरिया मार्ग को सुगम बनाने के सरकारी दावे बारिश में खोखले साबित हुए. सोमवार की रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण मंदिर मार्ग की हालत बद से बदतर हो गयी. जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ कांवरियों के लिए कठिनाई और जोखिम का सबब बन गया. कांवरियों को फिसलने का डर बना रहा. कीचड़ एवं जलजमाव के कारण कांवरियों के चलने की रफ्तार धीमी पड़ गयी. सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को हर कदम संभलकर रखना पड़ रहा था.

काम न आयी सक्षम मशीन, कांवरियों की रफ्तार हुई धीमी

जलजमाव से निजात दिलाने के स्थायी व्यवस्था न कर नगर पंचायत द्वारा लाखों रुपये खर्च कर सक्षम मशीन की खरीदारी की गई पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी श्रद्धालुओं को जलजमाव से गुजरना पड़ा और सक्षम मशीन काम न आयी. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ धाम जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक पहुंचने का यही मुख्य मार्ग है, जिस पर हजारों कांवरिये जल लेकर पहुंचते हैं. लेकिन जगह-जगह बने गहरे गड्ढे, भारी जलजमाव और कीचड़ ने न केवल यात्रा की गति धीमी कर दी है, बल्कि फिसलन और चोट का खतरा भी बढ़ा दिया है. स्थानीय लोगों और कांवर यात्रियों ने बताया कि कई जगहों पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है, जहां चलना तो दूर, वाहन से गुजरना भी जोखिम भरा हो गया है. श्रद्धालुओं को अपने कंधों पर कांवर लेकर कीचड़ और पानी से भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel