बक्सर
. चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो चोरों को पुलिस ने पकड़ ली है. टाउन थाना की पुलिस को यह सफलता शहर के पीपरपांती रोड में मिली. वाहन जांच के दौरान बाइक सवार युवक भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पकड़ ली और मोटरसाइकिल की कागजात वगैरह की पूछताछ करने लगी. लेकिन वे हकलाने लगे और न तो कागजात दिखाए गया और न ही कोई जवाब दे पाए. इसके बाद हिरासत में लेकर थाना लाने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बाइक चोरी की है. जिसे वर्ष 2022 में गाजीपुर से चोरी की गई थी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार होने वाले दोनों चोर शहर से सटे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी के रहने वाले हैं. उनमें से एक की पहचान प्रिंस कुमार गुप्ता के रूप में हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है