सिमरी
. आपसी विवादों को लेकर शनिवार को दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर चले जिसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जो फिलहाल इलाजरत है. घटना तिलक राय के हाता थाना के स्थानीय गांव का है .इस संबंध में दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे और एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराया घटना के संबंध थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है .दोषी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है