बक्सर कोर्ट. मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में अलग-अलग मामलों में नामजद दो अभियुक्तों ने समर्पण कर दिया. जहां जमानत के आवेदन को खारिज करते हुए न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया. बताते चले कि नावानगर थाना कांड संख्या 303 /2023 में नामजद प्रियंका देवी ने सरेंडर किया. बताते चले कि 31 जुलाई 2023 की रात थाना के आथर गांव में उमेश यादव के घर में 12–14 की संख्या में उसी गांव के रहने वाले अभियुक्त घुस गये तथा जमकर तांडव मचाया था, अभियुक्तों ने कई राउंड गोली भी चलाई थी जिसमें कई लोग जख्मी हो गए थे. वही प्रियंका देवी ने लोहे के रॉड से पीड़ित के सिर पर जानलेवा हमला किया था. उक्त मामले में एक दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दूसरी तरफ सिमरी थाना कांड संख्या 356/2024 में नगवा बिंद के डेरा का रहने वाला रतन कुमार ने सरेंडर किया, गौरतलब है कि अभियुक्तों ने पड़ोस में रहने वाली चंद्रावती देवी के बाथरूम से खेत पटाने वाला पाइप चुराकर 10 दिसंबर 2024 को ले जा रहे थे जिसका परिवार के लोगों द्वारा विरोध किया गया था जहां अभियुक्तों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था उक्त मामले में रतन कुमार ने सरेंडर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है