डुमरांव
. नया भोजपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एनएच-922 पर शनिवार की सुबह लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूचना के अनुसार शराब से लदी कार उत्तर प्रदेश से बक्सर-भोजपुर के रास्ते आरा जा रही थी. इसी बीच नया भोजपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि शराब से लदी एक कार उत्तर प्रदेश से आरा के तरफ जा रही है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के द्वारा अपने दलबल के साथ एनएच 922 पुराना भोजपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंच कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार को जब रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. कार में शराब के साथ दो तस्कर भी मौजूद थे जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ़्तार कर लिया और शराब व कार को जब्त कर लिया गया. प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शनिवार की सुबह-सुबह एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक क्रेटा लग्जरी कार जिसका गाड़ी नंबर यूपी 30 एसी 1818 से दो तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर आरा के तरफ जा रहे हैं. सूचना मिलते ही भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार अपने दलबल के साथ पुराना भोजपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर एनएच 922 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. 7, 8 गाड़ी की तलाशी लेने के बाद देखा गया कि एक सफेद कलर की क्रेटा लग्जरी कर आ रही है. जिसे रोका गया रोक कर जब कार की तलाशी ली गई तो कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद दोनों तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया एवं शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि विदेशी शराब रॉयल स्टेज 750 एमएल 60 पीस, 8 पीएम 180 एमएल 432 पीस, किंगफिशर बियर 500 एमएल 288 पीस (कुल 266. 76 लीटर) शराब जप्त किया गया है. गिरफ्तार तस्कर प्रकाश कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता शिव लखन राम, गांव चित्रसेन, पोस्ट दौलतपुर, थाना आरा मुफशील, जिला भोजपुर, सूरज राय, उम्र 22 वर्ष, पिता माधव राय, गांव लाला के टोला, पोस्ट एकनाम टोला, थाना बड़हरा, जिला भोजपुर आरा को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया दोनों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए शनिवार को न्यायालय में भेज दिया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि शराब छापेमारी को लेकर क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यदि शराब बंदी नियम का लोग शक्ति से पालन नहीं करेंगे तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में शराब तस्करी को पनपने नहीं दिया जाएगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है