नावानगर. एक ही रात में चार जगहों पर छिनैती करने वाले छह में से चार लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक में आये खाना बनाने वाले के साथ भट्ठा पुल के पास छिनतई किया गया. इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले का सब कुछ छीन लिया गया. तीसरी घटना दासियाव गांव के पास एक राहगीर से छिनतई किया गया. चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ छिनतई किया गया. चार जगहों पर छिनतई होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा टोली बना कर खोज बिन किया गया तो रात में ही छह में से चार लोगों को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने सभी चारों को बासुदेवा पुलिस को सौप दिया. पकड़ाये चोरों में केसठ निवासी राजा कुशवाहा,रोहतास के इमिरता निवासी रबी कुमार, बिक्की कुमार कटारिया और गोशाल डीह निवासी अजित कुमार बताये जा रहे हैं. इसकी पुष्टि करते हुए बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि छिनतई करने वाले चार लोगों को पकड़ा गया है. दो के लिए छापेमारीं जारी है. सभी चोरों को मुरार थाना क्षेत्र में पकड़ने के चलते मुरार में प्राथमिकी होने की उम्मीद है. मुकदमा वापस लेने से मना करने पर हथियार के बल पर मारपीट व नकद लूटा बक्सर. कुछ दिन पूर्व हुए मुकदमा को वापस लेने हेतु दबाव बनाने के दौरान विवाद हो गया. जिसमें मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में कैमूर जिला के बिदामन निवासी हर्ष पाडेय द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बुधनपुरवा के सोनू यादव व औद्योगिक क्षेत्र थाना के अर्जुनपुर निवासी समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि हर्ष पांडेय समेत तीन लोग इलाज कराने के लिए गाड़ी से पीपी रोड की ओर जा रहे थे. उसी दौरान रामरेखाघाट रोड में आरोपितों द्वारा उन्हें रोककर पूर्व के एक मुकदमा को वापस लेने का दबाव बनाया गया, लेकिन वे लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए तो वे लोग धमकी दिए और उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए सिविल लाइंस स्थित मस्जिद के पास पहुंचे और आगे से घेरकर हरवे-हथियार से हमला बोल दिया. गाड़ी से उतरकर भागते इससे पहले ही वे लोग फायर व मारपीट करने लगे तथा गाड़ी में रखे नगदी लेकर फरार हो गये. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है