बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना की पुलिस ने शराब तस्करी मामले में वांछित दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार होने वालों में अहिरौली निवासी स्व.कामता माझी का पुत्र कन्हैया माझी एवं स्व. एवं उसी गांव का जनार्दन माझी शामिल है. पूर्व के शराब तस्करी कांड में इनकी तलाशी की जा रही थी. इसी बीच पता चला कि वे अपने गांव में है. इसके बाद पुलिस नेतुरंत धावा बोलकर उन्हें दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है