23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: पटना-बक्सर NH पर ट्रक में लगी भीषण आग, मालिक को आया हार्ट अटैक, मंजर देख सहमे लोग

VIDEO Patna-Buxar NH: रविवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में पटना-बक्सर NH पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, आग की वजह से ट्रक का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया.

VIDEO Patna-Buxar NH, मनीष कुमार मिश्रा, बक्सर: बक्सर जिले में रविवार दोपहर NH-922 पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब ट्रैफिक जाम में खड़ी एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जल उठी. गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर समय रहते बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई. घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोग आग की लपटें और धुएं का गुबार देख सहम गए. आग की भयावहता इतनी थी कि कुछ दूरी तक लपटें साफ नजर आ रही थीं. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अनुमान है कि ट्रक में तकनीकी खराबी के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी. फिलहाल हाईवे पर यातायात को सामान्य कर दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ड्राइवर कुछ देर और ट्रक में रहता तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक को दिल का दौरा पड़ा गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के इन 5 जिलों में 21 अप्रैल तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel