राजपुर. प्रखंड के किसी भी गांव में अगर कोई किसान अपनी निजी जमीन पर तालाब की खुदाई कराना चाहते हैं तो उन्हें भूमि संरक्षण विभाग के तरफ से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. जिस योजना के तहत पहले आओ पहले पाओ नियम के तहत भरखरा गांव निवासी किसान शंकर पांडेय के खेत में राज्य योजना एवं जल जीवन हरियाली योजना मिशन टू के तहत जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई की गई है. इस तालाब की खुदाई हो जाने से गिरते भू जल स्तर पर रोक लगेगी. साथ ही यह जल जीवन हरियाली के लिए एक सार्थक गति भी मिलेगा. अन्य किसानों के बीच जागरूकता भी आएगी जो आने वाले दिनों में किसान इसका लाभ ले सकते हैं. फिलहाल भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से आए सहायक निदेशक भूमि संरक्षण पदाधिकारी कुमारी संजू लता,जेई मोहम्मद तबरेज ने तालाब का जांच पड़ताल किया. इन्होंने बताया कि तालाब की खुदाई होने के बाद इन्हें 90% अनुदान दिया जायेगा. निर्माण होने वाले तालाबों को दो कैटेगरी में बांटा गया है. 150 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा तालाब बनाना है. जिसमें प्रत्येक तालाब के निर्माण पर लागत खर्च लगभग दो लाख 56 हजार रुपये आयेगे. इसके लिए करीब 25 कट्ठा जमीन की जरूरत पड़ेगी. जबकि दूसरा 100 फीट चौड़ा और 66 फीट लंबा और 10 फीट गहरा तालाब बनेगा. इस तालाब के लिए लगभग एक लाख 60 हजार रुपए खर्च होगा. इसके लिए करीब 16 कट्ठा जमीन चाहिए. इस योजना के तहत आहरों का भी जीर्णोद्धार कराया जायेगा. फिलहाल जिन किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. उसके स्थल जांच के बाद सभी नियम एवं शर्तों के अनुसार भूमि संरक्षण विभाग के तरफ से तालाब की खुदाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है