27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 1600 घरों में पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, पानी को लेकर मचा त्राहिमाम

शहर के बाजार समिति स्थित एक हजार 22 किलो लीटर की पानी टंकी से सप्लाई गत पांच दिनों से ठप है

बक्सर

. शहर के बाजार समिति स्थित एक हजार 22 किलो लीटर की पानी टंकी से सप्लाई गत पांच दिनों से ठप है. कारण पानी टंकी का मोटर ब्रेकडाउन हो गया है. जिस कारण मोटर से पंखी कनेक्ट नहीं हो पा रहा है. लिहाजा शहर के चार वार्डों की लगभग 1600 घरों में नल का जल नहीं पहुंच रहा है. जिस कारण तकरीबन दस हजार की आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. मगर प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है.

जिसे लेकर वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद आशा तिवारी के प्रतिनिधि जय तिवारी बुडकों के कार्यपालक अभियंता से लेकर जेई तक दौड़ लगा रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों के घरों में जलापूर्ति बंद होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इधर वार्ड नंबर 13, 14, 9 और 8 में इस पानी टंकी से जलापूर्ति ठप होने के कारण लोगों में आक्रोश गहराते जा रहा है. इस संबंध में बुडकों के कार्यपालक अभियंता कामेश्वर प्रसाद का कहना है कि बाजार समिति स्थित पानी टंकी को नगर परिषद को दो साल पहले ही हैंडओवर किया जा चुका है. इसे लेकर नगर परिषद को बार-बार पत्र भी लिखा गया . मगर नगर परिषद इसे अभी तक अपने अधीन नहीं लिया. जबकि पानी टंकी के कन्ट्रैक्टर का मरम्मत का पीरियड जो पांच साल का रहता है, वह भी समाप्त हो गया है. जिस कारण कंट्रैक्टर का मेंटनेंस पीरियड समाप्त होने के कारण इसकी मरम्मत करने के लिए वे लोग तैयार नहीं होते हैं. फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि ब्रेकडाउन हुए मोटर पंप को शीघ्र मरम्मत कराकर उससे पानी की आपूर्ति किया जा सके. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना के तहत बक्सर शहर के घरों में निर्बाध पानी की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से करने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर जल मीनार बनाया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel