राजपुर. प्रखंड के भलुहा बाजार में मुख्य पीसीसी पथ पर लगभग 200 मीटर तक जलजमाव हो जाने से आने-जाने में परेशानी हो रही है. समस्या के निदान के लिए स्थानीय ग्रामीण एवं समाजसेवियों ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया है. समाजसेवी मोहित कुमार, सरोज कुमार, वीरेंद्र पाल, चमन लाल सेठ, अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाले इस मुख्य पथ का निर्माण विगत वर्ष 2019 में कराया गया था. ग्रामीण विकास विभाग के तरफ से बनाए गए यह पथ बक्सर सासाराम मुख्य पथ से होकर हेठुआ सिसराढ़ तक जाता है. जिस पथ से उत्तमपुर ,नोनौरा, हेठुआ, मडनिया, सिसराढ़, बिजौली, कटरिया, बन्नी, बहुआरा, खरहना के अलावा धनसोई तक भी यह पथ जोड़ता है. इस गांव के सैकड़ो लोग प्रतिदिन इस बाजार के अलावा प्रखंड मुख्यालय भी जाते हैं. घरों का गंदा पानी पीसीसी पथ पर जमा होने से आसपास के दुकानदारों को भी मुसीबत उठानी पड़ती है. सामान की खरीदारी करने आने वाले लोग अक्सर इस गंदे पानी में गिर जाते हैं. अधिक दिनों से जल जमाव होने से रोड पर दो से ढाई फीट तक गड्ढा हो जाने से रास्ते की पहचान नहीं होने पर बाइक चालक गिर जाते हैं. स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को गिरकर कभी वापस घर भी लौटना पड़ता है. कार्य एजेंसी के तरफ से मानक के अनुरूप काम नहीं कराए जाने से पीसीसी पथ का नामोनिशान भी समाप्त होने वाला है. मरम्मतीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर कर छोड़ दिया जाता है. इन लोगों ने बताया कि अगर प्रशासन समस्या का समाधान नहीं करता है तो किसान एवं ग्रामीण पूरी तरह से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है