डुमरांव
. नगर स्थित बड़ी काली मंदिर पूजा समिति के लोग पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. मां काली की वार्षिकोत्सव पूजा बड़े ही धूमधाम से गुरुवार को मनाई जाएगी. इसको लेकर पूजा समिति के लोग भी तैयारी में लग चुके हैं. बुधवार की देर शाम एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा पूजा समितियां के साथ बातचीत की गई और साथ ही साथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया. उन्होंने पूजा समिति के लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा को संपन्न करायी जायेगी. नगर के बड़ी काली मां के वार्षिकोत्सव पूजा के दिन वहां पर काफी भीड़ लगती है. पूजा देखने के लिए लोग दूर-दराज से भी वहां पहुंचते हैं. किसी भी दर्शनार्थियों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका खासा ध्यान पूजा समिति को रखना होगा. उन्होंने कई बिंदुओं पर पूजा समिति के लोगों को सलाह भी दिया. इसके साथ ही पूजा समिति के लोगों से भी उनकी बातें और समस्याएं को सुनी गई. सभी समस्याओं का निराकरण किया गया. उन्होंने कहा कि यदि पूजा में कोई सामाजिक तत्व किसी तरह का व्यवधान पहुंचता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद रहेगी. इस दरम्यान सोशल मीडिया पर भी खासा नजर रखी जाएगी. यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है