बक्सर. एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ गायब हो गई है. काफी खोजबीन के बाद पत्नी का पता नहीं चला तो उसके पति द्वारा टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर निवासी भरत गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी प्रिया देवी, 2 वर्षीय केंजल कुमारी व 8 साल की रागिनी कुमारी के साथ अपनी बहन की शादी में धनसोई थाना के भरखरा स्थित अपने मायका गई थी. इसके बाद वह नगर थाना के पास स्थित एक मैरेज हॉल में वह अपनी बच्चियों के साथ शादी समारोह में शामिल भी हुई. शादी के बाद वह उसे अपने साथ गांव चलने के लिए कहा तो वह बोली की मैं बच्चियों के साथ खुद घर आ जाऊंगी, लेकिन वह न तो अपने मायका गई और न हीं ससुराल लौटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है