23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ”एक नई दिशा, एक नया संकल्प” के तहत आयोजित होगा युवा सम्मेलन

यूथ केयर ट्रस्ट के जिला कार्यालय में ट्रस्टी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.

बक्सर. यूथ केयर ट्रस्ट के जिला कार्यालय में ट्रस्टी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मतीउर्रहमान ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से बक्सर नगर में युवाओं को एक मंच पर लाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के उद्देश्य से आगामी माह युवा सतत विकास केन्द्र द्वारा नगर भवन बक्सर में एक भव्य युवा सतत विकास सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. यह आयोजन जिले भर के युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का प्रयास है. सम्मेलन की मुख्य विशेषताओं में समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर परिचर्चा, विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायक वक्ताओं का मार्गदर्शन, सामाजिक पहल, स्टार्टअप्स, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम व समूह चर्चा समेत अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों, नवयुवकों, नवप्रवर्तकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के संगठनों के लिए सुनहरा अवसर है. वे अपनी सोच और ऊर्जा को सही दिशा दें और समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनें. आइए मिलकर एक नए बक्सर और एक सशक्त भारत की नींव रखें. बैठक में प्रेमसागर सिंह, जैनब प्रवीण इत्यादि अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel