24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खास : अगले साल जून तक जिले के आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का होगा भवन, निर्माण कार्य पर 161.208 करोड़ होंगे खर्च

प्रभात खास : जिले में बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, धनरूआ, फतुहा व पंडारक में जर्जर हो चुके प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण होगा. एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण पर 16.621 करोड़ खर्च होंगे.

प्रभात खास, प्रमोद झा:पटना जिले में जर्जर हो चुके प्रखंड सह अंचल कार्यालय की जगह नये भवन का निर्माण होगा. सभी प्रक्रिया समय पर पूरी हुई तो अगले साल जून तक आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन तैयार हो जायेंगे. बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, धनरूआ, फतुहा व पंडारक में कार्यालय भवन का निर्माण होगा.दो प्रखंड घोसवरी व पुनपुन में कार्यालय भवन बनने के साथ कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय परिसर का भी निर्माण होगा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन तैयार होने पर कार्यालय में काम कराने के लिए आने वाले लोगों को सारी सुविधाएं मिलेगी. 

नये भवन के निर्माण के लिए जारी हुआ टेंडर 

कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर कुल 161.208 करोड़ खर्च होंगे. नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर जारी हुआ है. पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 13 प्रखंडों में नये कार्यालय भवन के निर्माण की घोषणा की थी. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी थी.इसमें आठ प्रखंडों में नये कार्यालय भवन के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

नये कार्यालय भवन बनने में एक साल लगेंगे

जिले में बाढ़, मसौढ़ी, मोकामा, धनरूआ, फतुहा व पंडारक में कार्यालय भवन के निर्माण में एक साल लगेंगे. निर्माण के लिए लिए निकाले गए टेंडर में एजेंसी को एक साल में काम पूरा करने का समय निर्धारित है.एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण पर 16.621 करोड़ खर्च होंगे.घोसवरी व पुनपुन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर कुल 61.48 करोड़ खर्च होंगे. एक प्रखंड में कार्यालय भवन के साथ आवासीय परिसर के निर्माण पर 30.74 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए चयनित होने वाली एजेंसी को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 15 माह का समय निर्धारित है.नये कार्यालय भवन के निर्माण से बेहतर कार्य संस्कृति का निर्माण होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चार जून तक टेंडर भरे जायेंगे

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भवन निर्माण विभाग के पटना सिटी भवन प्रमंडल गुलजारबाग की ओर से टेंडर जारी हुआ है. एजेंसी के द्वारा 13 मई से चार जून तक टेंडर भरे जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : बिहार को मिली नई सौगात: 44 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला ये रेलवे स्टेशन हुआ तैयार

इसे भी पढ़ें : सत्ता से सत्यानाश तक: आखिर ‘जंगलराज’ ने कैसे लिखी लालू यादव के पतन की कहानी

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel