21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप, NPCI से बैंक खाते किए जाएंगे लिंक

बिहारशरीफ जिला में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी एवं खाता का एनपीसीआई से लिंक के लिए पंचायत वार व तिथिवार कैंप आयोजन किया जाना है. इसमें शत प्रतिशत उपलब्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बिहारशरीफ. नालंदा जिले के सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों का ई-केवाईसी एवं बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक किया जाएगा. ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 15 वीं किस्त की राशि से वंचित हो सकते हैं. क्योंकि 30 सितंबर तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक को ई-केवाईसी, आधार और एनपीसीआई से बैंक खाता को जोड़ना अनिवार्य है. फिलहाल शतप्रतिशत लाभुकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने के लिए पंचायतवार 18 सितंबर से कैंप लगाने की कार्य योजना तैयार की गई है. इसके लिए जिला कृषि पदधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार, सभी सीएससी एवं वसुधा केंद्र के संचालक, सभी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों के नाम आदेश जारी किया है.

एनपीसीआई से बैंक खाते लिंक करने के लिए लगेगा कैंप

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई-केवाईसी एवं खाता का एनपीसीआई से लिंक के लिए पंचायत वार व तिथिवार कैंप आयोजन किया जाना है. इसमें शत प्रतिशत उपलब्धि का लक्ष्य निर्धारित है. इसलिए प्रत्येक पंचायत में सूची में संलग्न तिथि के अनुसार कैंप का आयोजन कर उक्त कैंप में कॉमन सर्विस सेंटर एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के स्थानीय प्रतिनिधि को आमंत्रित करते हुए कैंप की उपलब्धि सुनिश्चित करना कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार की जिम्मेवारी है. किसान सलाहकार कृषि समन्वयक को कैंप का आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग देंगे.

किसान सलाहकार सभी किसानों को देंगे कैंप की जानकारी

कैंप के एक दिन पूर्व किसान सलाहकार प्रत्येक किसान से मिलकर कैंप की जानकारी देंगे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कैंप अवधि की समाप्ति के बाद पंचायतवार कैंप की उपलब्धि की समीक्षा कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन उसी दिन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे. बिहार सरकार के कृषि निदेशक डॉ. अलोक रंजन घोष के जारी पत्र के आलोक में यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.

अक्टूबर 2023 में जारी हो सकती है 15 वीं किस्त

जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने आदेश के साथ कृषि निदेशक का पत्र भी संलग्न किया है. इसमें कहा कया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित लाभुकों के ई-केवाईसी एवं आधार तथा एनपीसीआई से बैंक खाता को लिंक करने के लिए भारत सरकार की ओर से 30 सितंबर 2023 को कट ऑफ डेट निर्धारित किया गया है. इस योजना की 15 वीं किस्त का भुगतान भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2023 के द्वितीय पक्ष में प्रस्तावित है.

राजस्व ग्रामवार कैंप आयोजित किये जाएंगे

कृषि निदेशक के पत्र में कहा गया है कि इस योजना के लंबित कार्यों को पूर्ण करने के लिए राजस्व ग्रामवार कैंप आयोजित किये जाए. प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर इस कार्य का अनुश्रवण, पर्यवेक्षण प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. लंबित कार्यों की समीक्षा जिलास्तर पर जिला कृषि पदाधिकारी की ओर से साप्ताहिक बैठक पंचायतवार राजस्व ग्रामवार कैंप आयोजित कर किया जाएगा. लंबित राजस्व ग्रामवार पीएम किसान के पोर्टल पर उपलब्ध है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नालंदा जिला कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ई-केवाईसी से वंचित लाभुकों को बैंक खाता से जोड़ने के लिए 18 सितंबर से सभी पंचायतों में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा रही है. वंचित लाभुकों की सूची समेत सरकार के गाइड लाइन सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी व अन्य अधिकारी को दी गई है.

Also Read: बिहार में एनआरआइ से आयकर दाता तक ने उठाया पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ, 347 करोड़ रुपये की होगी वसूली

किस तिथि को किस प्रखंड के किस -किस पंचायत में लगेंगे कैंप

  • अस्थावां प्रखंड में कैंप : अस्थावां- 18 सितंबर, कोनाड-19 सितंबर, जाना-20 सितंबर, नोआवां-21 सितंबर, ओंदा- 22 सितंबर

  • बेन प्रखंड में कैंप : जंघारो-18 सितंबर, मैंजरा-19 सितंबर, खैरा- 20 सितंबर, मुरगावां-21 सितंबर, अकौना-22 सितंबर

  • बिहारशरीफ प्रखंड में कैंप : हरगावां-18 सितंबर, तेररावां-19 सितंबर, मेघी नगवां-20 सितंबर, तुंगी-21 सितंबर, पावा-22 सितंबर

  • बिंद प्रखंड में कैंप : बिंद-18 सितंबर, राजूपुर-19 सितंबर, मदन चौक-20 सितंबर, नौरंगा-21 सितंबर, कथराही-22 सितंबर

  • चंडी प्रखंड में कैंप : माधोपुर-18 सितंबर, अरौत-19 सितंबर, रुखौई-20 सितंबर, बढ़ौना-21 सितंबर, सिरनावां-22 सितंबर

  • एकंगसराय प्रखंड में कैंप : औंगारी-18 सितंबर, लोदीपुर-19 सितंबर, कोसियावां-20 सितंबर, बदराबाद-21 सितंबर, मंडाछ-22 सितंबर

  • गिरियक प्रखंड में कैंप : रैतर-18 सितंबर, घोरही-19 सितंबर, गिरियक बहबोलपुर-20 सितंबर, दशरथपुर-21 सितंबर, घोड़ा कटोरा-22 सितंबर

  • हरनौत प्रखंड में कैंप : पंचायत-कैंप तिथि, बराह-18 सितंबर, चेरो-19 सितंबर, रतनपुरा-20 सितंबर, रुस्तमपुर-21 सितंबर, पोरई-22 सितंबर

  • हिलसा प्रखंड में कैंप : चिकसौरा-18 सितंबर, कावा-19 सितंबर, अकबरपुर-20 सितंबर, कपसियावां-21 सितंबर, पुना-22 सितंबर

  • इस्लामपुर प्रखंड में कैंप : महमुदा-18 सितंबर,ढेकवाहा-19 सितंबर, सुरी-20 सितंबर, अमनावां-21 सितंबर, बरदाहा-22 सितंबर

  • कराय परसुराय प्रखंड में कैंप : पकरी-18 सितंबर, संडा-19 सितंबर, मखदुमपुर-20 सितंबर, कराई-21 सितंबर, मेरहवां-22 सितंबर

  • कतरीसराय प्रखंड में कैंप : कतरी-18 सितंबर, कटौना-19 सितंबर, मैरा बरीठ-20 सितंबर, रसालपुर-21 सितंबर, सैदी-22 सितंबर

  • नगरनौसा प्रखंड में कैंप : नगरनौसा-18 सितंबर, कैला-19 सितंबर, कछियावां-20 सितंबर, अकेनर-21 सितंबर, रामपुर-22 सितंबर

  • नूरसराय प्रखंड में कैंप : जगदीशपुर तियारी-18 सितंबर, बरारा-19 सितंबर, अंधना-20 सितंबर, नराउरा-21 सितंबर, मकनपुर-22 सितंबर

  • रहुई प्रखंड में कैंप : रहुई- 18 सितंबर, सुसंडी-19 सितंबर, उतरावां-20 सितंबर, बरादी-21 सितंबर, सोनसा-22 सितंबर

  • राजगीर प्रखंड में कैंप : भूई-18 सितंबर, बरनौसा-19 सितंबर, गोरौर-20 सितंबर, नाहुव-21 सितंबर, अंडवस-22 सितंबर

  • सरमेरा प्रखंड में कैंप : इसुआ-18 सितंबर, चेरो-19 सितंबर, सरमेरा-20 सितंबर, तोरा-21 सितंबर, बराहीया-22 सितंबर

  • सिलाव प्रखंड में कैंप : करैना-18 सितंबर, नेगी-19 सितंबर, नानन-20 सितंबर, गोरामा-21सितंबर, बिंडी डीह-22 सितंबर

  • थरथरी प्रखंड में कैंप : छिरीईरी बुगुर्ग-18 सितंबर, नारायणपुर-19 सितंबर, जैतीपुर-20 सितंबर, अस्ता-21 सितंबर, अमेरा-22 सितंबर

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel