24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NCS Portal पर है बेहतर करियर विकल्प, मुजफ्फरपुर के 12 हजार युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन, इतने को मिली नौकरी

मुजफ्फरपुर जिले के 37,383 बेरोजगार युवा नेशनल करियर स्कीम यानी एनसीएस पोर्टल पर पंजीकृत हैं. इनमें से अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 यानी 10 महीने में 12,415 युवाओं ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद श्रम संसाधन विभाग के नियोजनालय के माध्यम से 860 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी मिली है.

धनंजय पांडेय, मुजफ्फरपुर. नेशनल करियर स्कीम यानि एनसीएस पोर्टल पर मुजफ्फरपुर जिले के 37,383 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण है. इनमें 12,415 युवाओं ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक यानि 10 महीने में पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. इसके बाद श्रम संसाधन विभाग के नियोजनालय के माध्यम से 860 युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी मिली है. इसमें करीब 80 प्रतिशत नियोजन मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिलों में ही प्राइवेट बैंकिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी और एजुकेशन सेक्टर में हुआ है.

हर महीने लगता है जॉब कैंप

हर महीने दो से तीन जॉब कैंप जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर पर आयोजित किये जाते हैं. इसमें रजिस्टर्ड युवाओं को ही अवसर मिलता है. जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया कि एनसीएस पोर्टल पर बेरोजगार युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन मिल रहे हैं. यही वजह है कि पिछले साल भर में इसको लेकर जागरूकता बढ़ी है. विभिन्न कंपनियों से संपर्क करके समय-समय पर युवाओं के लिए जॉब कैंप भी लगाया जा रहा है.

एनसीएस पोर्टल बेरोजगार युवा करा सकते हैं निशुल्क रजिस्ट्रेशन

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नि:शुल्क पूरी की जाती है. मैट्रिक से लेकर स्नातक-पीजी या तकनीकी शिक्षा उत्तीर्ण युवाओं का पंजीकरण होता है. इसकी सामान्य प्रक्रिया है. अभ्यर्थी खुद से साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. या किसी भी कार्य दिवस पर मुजफ्फरपुर गन्नीपुर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

प्राइवेट बैंकिंग व फाइनेंस कंपनियों के साथ ही सिक्योरिटी एजेंसियां अब नियोजनालय के माध्यम से ही विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों का चयन कर रही है. इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों के सहयोग से ही नियोजनालय ने जॉब कैंप लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को अवसर मिले. नियोजनालय के सहयोग से निजी क्षेत्रों में बेहतर अवसर मिल रहे हैं. एनसीएस पोर्टल केंद्र सरकार का है. इस पर नियोक्ता को भी रजिस्ट्रेशन कराना है.

वहीं, जॉब सीकर के तौर पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन होता है. ऐसे में कंपनी सीधे रजिस्टर्ड युवाओं से संपर्क करके भी ऑफर दे रही हैं. पोर्टल पर निजी क्षेत्र के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों का भी रजिस्ट्रेशन कराया गया है.

जिले का आंकड़ा

  • पोर्टल पर जिले का कुल रजिस्ट्रेशन – 37,383

  • इस वित्तीय वर्ष हुए रजिस्ट्रेशन – 12,415

  • इस वित्तीय वर्ष में विभाग से कराया गया सेलेक्शन – 860

देशभर में वित्तीय वर्ष 2023-24 की वैकेंसी

  • एडमिनिस्ट्रेशन – 17,94,697

  • फाइनेंस, इंश्योरेंस एंड एकाउंटिंग सर्विस – 16,74,595

  • मार्केटिंग एंड सेल्स – 94,286

  • कस्टमर केयर सर्विस – 69,823

  • अन्य क्षेत्र – 15,469

Also Read: Bihar Budget: बिहार ने पेश किया रिकॉर्ड 2.78 लाख करोड़ का बजट, नौकरियों और रोजगार पर जोर

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel