24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर-बांका में प्रकृति की वादियों में इन 16 जगहों पर मनायें नये साल का जश्न, सजने लगे पार्क व मंदिर

भागलपुर-बांका में प्रमुख पिकनिक वाले स्थलों में साफ-सफाई का कार्य लगभग अंतिम चरण में चल रहा है. पिकनिक स्थलों को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. नववर्ष के पहले दिन मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर न हो इसका पूरा ख्याल पिकनिक स्थलों में रखा गया है.

चंदन कुमार, बांका: नव वर्ष का जुनून जिलेवासियों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. नये साल के स्वागत और पुराने के विदाई को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 2022 वर्ष के समाप्त होने में महज 11 दिन ही शेष रह गया है. ऐसे में नये वर्ष 2023 के आगमन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जोर-शोर से चल रही तैयारियां

वर्ष का प्रथम दिन ऐतिहासिक व यादगार हो इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. गांव से लेकर शहर तक के लोगों में नये वर्ष के आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. खास कर छोटे-छोटे बच्चों में उत्साह देखने को मिल रही है. वहीं जिलेभर के पार्क व पिकनिक स्पॉट की साजो सज्जा के साथ शहर के रेस्तरां, होटल आदि नये वर्ष के आगमन और बीतने वाले वर्ष 2022 के धमाकेदार विदाई को लेकर सजने लगे हैं.

युवा वर्ग के अनुसार नये साल का जश्न सिर्फ होटलों और पिकनिक स्पॉट पर ही नहीं होगा, बल्कि गांव व मोहल्लों में भी कई स्थानों पर आयोजन होंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. कहीं डीजे का प्रोग्राम है, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उधर लोग नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं. लेकिन बहुत दूर जाने की भी जरूरत नहीं है. जिले में भी 16 पिकनिक स्पॉट हैं, जहां हर कोई इंज्वाय कर सकते है.

जिले के 16 प्रमुख पिकनिक स्पॉट.

मंदार पर्वत, ओढ़नी डैम, चांदन डैम, झरना पहाड़, ज्यैष्ठगौरनाथ पहाड़, मध्यगिरी डैम, नाड़ा पहाड़, बदुआ डैम, सरकट्टा डैम, अजीत नगर पहाड़, झझवा पहाड़, पहड़ी खौजरी, गैरीपुर पहाड़, अमहारा डैम, फुल्लीडुमर एवं कोझी डैम पर लोग पिकनिक मना सकते है.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर लगेंगी भीड़

जिलेभर में प्रमुख पिकनिक वाले स्थलों में साफ-सफाई का कार्य लगभग अंतिम चरण में चल रहा है. पिकनिक स्थलों को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. नववर्ष के पहले दिन मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर न हो इसका पूरा ख्याल पिकनिक स्थलों में रखा गया है. मालूम हो कि वर्ष के पहले दिन जिले के प्रसिद्ध तेलडीहा दुर्गा मंदिर, ज्यैष्ठगौरनाथ मंदिर, मंदार स्थित विष्णु मंदिर, बांका चांदन नदी के तट पर स्थित भयहरण स्थान, पंचमुखी महादेव मंदिर के अलावे अन्य मंदिरों में लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना करते हुए पूरे वर्ष सुख-शांति की कामना करेंगे. नववर्ष के पहले दिन अहले सुबह से यहां लोगों का आना शुरू हो जाता है और देर शाम तक जारी रहता है.

नववर्ष को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. नववर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सभी प्रखंड के बीडीओ व थानाध्यक्ष को पिकनिक स्पॉट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. वहीं, जो खतरनाक जोन है. वहां से दूरी बनाकर नववर्ष की खुशियां मनाने की अपील की गयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी व एसपी ने लोगों से अपील किये हैं कि आप खुशी मनाये. लेकिन पूरी तरह सावधानी बरते.

सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी

जिलेभर के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर किसी तरह का छेड़खानी की घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की विशेष नजर है. मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावे जिले के प्रसिद्ध पापहरणी सरोवर, ओढ़नी डैम सहित अन्य जलाशयों में गोताखोर की तैनाती की जायेगी.

प्रभात खबर की अपील

आप पिकनिक मनाने जंगल गये हैं. पहाड़ों के बीच हैं. नदियों के किनारे घूम रहे हैं. नया साल है. आप खुशी से नया साल का सेलिब्रेशन करें. लेकिन, समय का ख्याल रखें. आप सुबह घर से निकले हैं. शाम पांच से साढ़े पांच बजे तक घर लौटने का प्रयास करें. क्योंकि, आपका इंतजार परिवार के लोग कर रहे हैं. कहीं कोई चूक न हो जाये. इसका ख्याल रखें. शराब का सेवन नही करे. मोबाइल से पहाड़ व नदियों के पास सेल्फी ले रहे हैं तो इसमें सावधानी बरते.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel