22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में खड़ी कार का मोतिहारी में कट गया चालान, सिस्टम में हेरा-फेरी से मालिक परेशान

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक कार मालिक की गाड़ी का मोतिहारी में चालान कट गया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गाड़ी पिछले एक साल से मोतिहारी गई ही नहीं है. ो

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक आदमी को उस वक्त जोर का झटका लगा जब उन्हें पता चला कि उनकी घर के गैराज में खड़ी कार का मोतिहारी में चालान कट गया है. इसके बाद वह इसकी शिकायत करने के लिए जब जिम्मेदारों के पास गए तो उन्हें किसी भी तरह की मदद भी नहीं मिली.

किसी और का चालान कोई और परेशान

कार के मालिक विजय सिंह ने बताया कि उनकी गाड़ी का जनवरी 2024 में चालान कटा हुआ है. जबकि वह पिछले एक साल से मोतिहारी गए ही नहीं. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह प्रदूषण बनवाने गए थे. जिसके बाद जब चालान चेक किए, तो उसमें देखा कि जो फोटो है चालान पर, वह किसी दूसरे गाड़ी का है और उसका नंबर है BR 06CD8808 और मेरे गाड़ी का नंबर है BR06CD8809 है. इसपर उस गाड़ी का चालन डाला हुआ है, जिसमें उस गाड़ी वाले का नाम सुमित राज है, साथ भी सब डिटेल है. बस मेरा गाड़ी का नंबर है, जिस वजह से मेरे गाड़ी का प्रदूषण नहीं बन पा रहा है.

आपका जो काम होगा पटना से होगा

इसको लेकर हम पहले मुजफ्फरपुर यातायात पुलिस के कार्यायल गए, तो वहां बताया गया कि यह चालान ऑनलाइन प्रक्रिया है. यह चालान जहां से कटा है, वहां जाना होगा, जिसके बाद हम वहां भी अपने एक मित्र से सम्पर्क किए. उन्होंने वहां पर इसकी जानकारी ली, तो वहां बोला गया कि यह सिस्टम अब हट चुका है. आपका जो होगा, वह पटना से होगा, हम लोगों के हाथ में नहीं है. इसके बाद मैने सब डिटेल पटना आईजी के मेल पर और पटना SP ट्रैफिक को उनके वॉट्सएप पर भेजा है. लेकिन अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे का चालान मेरे ऊपर आना कहा तक सही: पीड़ित

विजय सिंह ने आगे बताया कि चालान भरने या न भरने की बात नहीं है, कोई गलती किया तो उसका चालान कटा तो सही है. लेकिन नाजायज चालान काटकर पैसे की उगाही करना. पब्लिक को परेशान करना कहा तक सही है. दूसरे का चालन मेरे ऊपर आना कहा तक सही है. सरकार की सारी प्रक्रिया सही है, हमलोग भी इसका सहयोग करते हैं. लेकिन अभी तो हमें परेशानी हो गई है, एक महीने से हम काफी परेशान हैं. जिस तरह से गड़बड़ी हो रही है, वह यातयात पुलिस पर कई सवाल खड़े कर रही है.

इसे भी पढ़ें: जून में बिहार को मिलेगा पहला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, नीतीश सरकार ने तेजी से काम पूरा करने का दिया निर्देश  

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel