23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यपाल आर्लेकर ने MGCU के समारोह में कहा-भारत को सोने का शेर बनाना है, सोने की चिड़िया नहीं

बिहार के राज्यपाल ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के दीक्षारंभ समारोह में कहा कि हमारे युवाओं को वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में भाग लेना चाहिए. उन्हें नौकरी तलाशने के बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए.

MGCU Commencement Ceremony: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मंगलवार को मोतिहारी शहर के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह में शामिल हुए. जहां उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि भारत कभी सोने की चिड़िया था या नहीं, आज फिर लोग कहते हैं कि हम इसे सोने की चिड़िया बनाएंगे, लेकिन हम ऐसा नहीं मानते, हम चाहते हैं कि भारत सोने का शेर बने, हम ऐसा इसलिए चाहते हैं ताकि इस पर कोई बुरी नजर न डाल सके.

एनसीसी कैडेटों ने राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल के साथ पूर्वी चंपारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद थे. समारोह से पहले राज्यपाल को ऑडिटोरियम परिसर में एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल मंच पर पहुंचे, जहां राष्ट्रगान के बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने उनका स्वागत शॉल और ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर किया. इसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ.

युवा देश को बनाते है

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा विद्यार्थी देश को तैयार करते हैं. यह कार्यक्रम दीक्षारंभ समारोह के रूप में आयोजित किया गया है। वैसे तो शिक्षा कभी समाप्त नहीं होती, हम जीवन भर सीखते रहते हैं. आज जो शपथ ली गई है, उसे अगर हम सब अपना लें तो हमें किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये चार साल की पढ़ाई आपका भविष्य तय करेगी.

देश को नौकरी देने वालों की जरूरत है

राज्यपाल ने कहा कि आज तक हम गुलामों की तरह जीते आए हैं. आज हम नौकरी मांगने वाले बन गए हैं. जरूरत नौकरी मांगने वालों की नहीं देने वालों की है. नई शिक्षा नीति नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले तैयार करेगी.

2047 में बनेगा विकसित भारत

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना कौन पूरा करेगा? यह आप युवा साथियों के सहयोग से पूरा होगा. इसकी तैयारियों में जुट जाइए. यह अमृत काल चल रहा है. आप सभी अमृत पीकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना पूरा करेंगे. जब देश आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब आपका योगदान महत्वपूर्ण होगा.

केवल किताबी शिक्षा पर ना ध्यान दे छात्र

सांसद राधा मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं होना चाहिए, उन्हें सामाजिक ज्ञान भी होना चाहिए. विश्वविद्यालय लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. यह हमारा सौभाग्य है. इस विश्वविद्यालय के छात्र लगातार यहां अध्ययन कर रहे हैं और देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. इसके लिए मैं विश्वविद्यालय परिवार को धन्यवाद देता हूं. छात्र लगातार यहां शोध करने आ रहे हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.

तीन साल के अंदर विश्वविद्यालय का भवन बनकर हो जाएगा तैयार

सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि तीन साल के अंदर विश्वविद्यालय अपने वास्तविक स्वरूप में आ जाएगा, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो गई है. विश्वविद्यालय भवन का डीपीआर तैयार हो चुका है. सिर्फ टेंडर बाकी है. तीन साल के अंदर यह बनकर तैयार हो जाएगा.

शहर में बापू टावर का होगा निर्माण

सांसद राधा मोहन सिंह ने जिला प्रशासन के सहयोग से बापू टावर बनाने के लिए जगह की चर्चा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इसके लिए सही जगह का चयन करें ताकि शहर की सुंदरता में इसका महत्वपूर्ण योगदान हो.

कुलपति ने दिया स्वागत भाषण

महाविद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह देश का सबसे नया विश्वविद्यालय है. लेकिन इसकी प्रगति सबसे तेज गति से हो रही है. विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है.

ये भी देखें: कोलकाता मर्डर केस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel