Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इस बार चकिया प्रखंड के महुआवा पंचायत के मुखिया के बेटे कृष्णा सहनी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह डांस करते हुए मंच पर खुलेआम फायरिंग करता दिख रहा है.
कमर से पिस्टल निकाल कर मंच पर दाग दी गोली
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन के लिए नर्तकियों को बुलाया गया था. जैसे ही डीजे पर गाना “ई ह मोतिहारी जिला, खड़े-खड़े ठोक…” बजा, कृष्णा सहनी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली, कारतूस लोड किया और मंच पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
पुलिस ने कहा– होगी कार्रवाई
पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और उसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. वीडियो में जो युवक फायरिंग करता नजर आ रहा है, उसकी पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने साफ कहा कि तथ्यों की पुष्टि होते ही संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.
सोशल मीडिया पर गूंजा मामला, लोगों में नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में गंभीर नाराजगी और गुस्सा देखा जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों पर अभी तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
Also Read: इस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार