Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले में सोमवार सुबह अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर जानलेवा हमला करते हुए पांच लाख रुपये लूट लिए. यह वारदात पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के पास उस वक्त हुई, जब संचालक अनिरुद्ध कुमार रोज़ की तरह कैश और दस्तावेज लेकर CSP सेंटर जा रहे थे.
कार को घेर कर शीशा तोड़ा, चेकबुक और लैपटॉप भी लूटा
जानकारी के मुताबिक अनिरुद्ध कुमार, जो पिपराकोठी के रहने वाले हैं, सुबह अपनी कार से जमुनिया स्थित CSP सेंटर जा रहे थे. कार में लगभग 5 लाख रुपए नकद, एक साइन किया हुआ चेकबुक और लैपटॉप रखा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उनकी कार को जमुनिया गांव के पास रोक लिया और कार के शीशे तोड़कर लूटपाट शुरू कर दी.
विरोध करने पर मारी गोली, बांह में लगी चोट
जैसे ही अनिरुद्ध ने विरोध किया, अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें उन्हें बांह में गोली लगी. घायल अवस्था में भी उन्होंने शोर मचाया, लेकिन अपराधी लूट कर फरार हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस मौके पर पहुंची, अपराधियों की तलाश शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल अनिरुद्ध को इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है.
लूट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
पुलिस इस मामले को लूट और जान से मारने की नीयत से हमला मानते हुए FIR दर्ज कर चुकी है. घटना के पीछे स्थानीय गिरोह या रेकी की आशंका जताई जा रही है.
रिपोर्ट – सुजीत पाठक, मोतिहारी