24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण के दो छात्र एक छात्रा वाराणसी गंगा नदी में डूबे, एक का शव बरामद, दो की अभी भी तलाश जारी…

East champaran News: पूर्वी चंपारण के दो छात्र और एक छात्रा वाराणसी में गंगा नदी में डूब गए हैं. एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक छात्र व छात्रा अभी भी लापता हैं. दोनों की तलाश जारी है.

East champaran News: पूर्वी चंपारण के दो छात्र और एक छात्रा वाराणसी में गंगा नदी में डूब गए हैं. एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक छात्र व छात्रा अभी भी लापता हैं. दोनों की तलाश जारी है. यह हादसा शनिवार रात करीब एक बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतक वैभव कुमार शहर के चांदमारी मोहल्ला के सत्यप्रकाश सिंह का पुत्र है. उसका शव बरामद कर लिया गया है.

वहीं, चांदमारी के मनोज सिंह के पुत्र 22 वर्षीय ऋषि कुमार व रक्सौल की 21 वर्षीय सोना कुमारी की खोज जारी है. दोनों के खोजबीन में जिला पुलिस, लंगा थाने की पुलिस व एनडीआरएफ की टीम लगी है, लेकिन रविवार रात तक लापता दोनों छात्र-छात्रा नहीं मिल पाए. उनके जिंदा होने की उम्मीद भी कम है.

पुलिस ने घरवालों को दी सूचना

बता दें कि लंका थाने की पुलिस ने वैभव के पास से बरामद मोबाइल से परिजनों का नंबर पता किया. वहीं, उसके अन्य दोस्तों से ऋषि व सोना के परिजनों का नंबर लिया, उसके बाद तीनों के परिजनों को घटना की सूचना दी. खबर मिलते ही सत्यप्रकाश व मनोज सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ वाराणसी के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: आरा में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में एक शिक्षक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल…

वैभव की मौत से उसकी मां अभी भी है अनजान

इधर, वैभव की मौत से उसकी मां रंजू देवी अनजान है. उन्हें सिर्फ इतना बताया गया है कि वैभव नदी में डूब गया है. उसकी खोजबीन जारी है. वह बार-बार लोगों से एक ही सवाल पूछ रही है कि वैभव मिला की नहीं. लेकिन उनके सवालों का जवाब देने की हिम्मत किसी के पास नहीं थी. जब से वैभव के डूबने की खबर मिली है, तब से पानी का एक बूंद भी उनके हलक से नीचे नहीं गया. रिश्तेदार सहित आसपास के लोग उन्हें ढांढस बांधन में लगे हैं. दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत में सत्यप्रकाश ने रुंधे कंठ से सिर्फ इतना बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.

आखिर तीनों दोस्त कैसे डूबे?

वैभव व ऋषि को जयपुर जाना था. दोनों शनिवार को घर से निकले. पहले पटना गए, रक्सौल की सोना वहां फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करती थीं. उसे बीएचयू में फिजियोथेरेपी से संबंधित कुछ जानकारी लेनी थी. वहीं, पटना के ही तीन और छात्र भी उनके साथ वाराणसी के लिए निकले. रात करीब 10.30 बजे उनकी ट्रेन वाराणसी पहुंची. सुबह पांच बजे वैभव व ऋषि का जयपुर के लिए ट्रेन थी. इसलिए सभी सोए नहीं. खाना खाकर टहलने गंगा नदी किनारे चले गए, जहां सोना जेटी पर गई, जेटी से उसका पैर फिसल गया और गंगा नदी में गिर गई. उसे बचाने के लिए वैभव व ऋषि भी नदी में छलांग लगा दी. तीनों डूब गए.

चंपाई सोरेन फिर कोलकाता के रास्ते जा रहे हैं दिल्ली, क्या है रणनीति

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel