23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के मोतिहारी में पत्नी व तीन बेटियों के हत्यारे ने की खुदकुशी! ट्रेन से कटकर सनकी इदू मियां की हुई मौत

बिहार के मोतिहारी में पत्नी और तीन बेटियों की हत्या करके भागे इदू मियां ने खुदकुशी कर ली.

बिहार के मोतिहारी में एक सनकी ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया था. चार मर्डर की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले इदू मियां की खोज पुलिस कर रही थी. उसपर 15 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था. इस बीच अब जानकारी सामने आ रही है कि हत्यारे इदू मियां ने खुदकुशी कर ली है. ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र की पश्चिमी सिसवा पंचायत के बंवरिया गांव में गुरुवार की रात को इदू मियां ने अपनी पत्नी व तीन बेटियों की हत्या कर दी थी.

पत्नी और तीन बेटियों के हत्यारे ने की खुदकुशी

मिल रही जानकारी के अनुसार, अपनी पत्नी और तीन बेटियों को मौत के घाट उतारकर फरार होने वाले इदू मियां ने भी अपनी जान दे दी. सुगौली में ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है. पूरे मामले की जानकारी अभी सामने आना बांकि है. पहाड़पुर थाना क्षेत्र की पश्चिमी सिसवा पंचायत के बंवरिया गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला अभी गरमाया हुआ है. इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. आरोप सनकी इदू मियां पर लगा था. आधी रात को उसने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर कर दी थी. हत्या करके उसने सभी लाशों को एक जगह इकट्ठा कर दिया था और फरार हो गया था. पुलिस इदू मियां की खोज कर रही थी.

चलती ट्रेन से तीन बेटियों को पहले फेंक चुका था

अफरीना खातून (40), उसकी पुत्री अबरून नेशा (14), सबरून नेशा (12) व शहजादी खातून (10) की हत्या कर दी गयी थी. गुरुवार की रात को हुई इस घटना के बाद से ही अफरीना का पति इदू मियां फरार था. पुलिस उसकी खोज ही कर रही थी कि अब उसके मौत की जानकारी भी सामने आयी है. बता दें कि इदू मियां सनकी मिजाज का बताया जाता था. उसने अपनी तीन बेटियों को एकबार चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था. जिसमें एक बेटी की मौत हो गयी थी. इदू मियां ने अफरीना से दूसरी शादी की थी. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. वहीं इस हत्याकांड ने एक ही झटके में पूरे परिवार को ही समाप्त कर दिया है. इदू मियां की भी अब मौत हो चुकी है.

बवरिया में गांव से एक साथ निकला चार जनाजा

सनकी इदू के कत्ल के शिकार पत्नी व तीन पुत्रियों का जनाजा जब गांव से सरेया बाजार कब्रिस्तान के लिए निकला तो पूरा इलाका रो पड़ा .हर कोई आंसू पोंछ यहीं कह रहे थे कि अगर पति – पत्नी में विवाद हुआ तो बच्चों का क्या कसूर था.जनाजे में हिन्दू – मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग एक साथ शामिल हुए.मृतकों के लिए चार कब्र खेाद अलग अलग दफनाया गया. गांव में सन्नाटा पसरा है .सब कोई इदू की खोज कर रहा था.गांव वाले भी इदू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. अब उसकी मौत की खबर सामने आ रही है. इधर, मुखिया चन्द्रभूषण पाण्डे ने बताया कि इदू कई साल के बाद गांव आया था जिसके कारण हर कोई पहचान नहीं रहा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel