बिहार के मोतिहारी में फेसबुक पर किए कमेंट को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. एक दूसरे के लहू के प्यासे दोनों पक्षों के लोग हो गए. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष वालों को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ढाका थाना के फुलवारिया गांव की घटना बतायी जा रही है.
फेसबुक पोस्ट पर कमेंट से बवाल, हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गयी. बताया जा रहा कि फेसबुक पर क्रिकेट को लेकर हुई विवादित कमेंटबाजी में यह विवाद छिड़ा. जिसके बाद दो पक्षों में झड़प हुई. जिस व्यक्ति की मौत पिटाई से हुई है उसकी पहचान शेख वाजुल हक के रूप में की गयी है.
ALSO READ: बिहार के इस इलाके में बाढ़ के मिलने लगे संकेत, कोसी बराज के 14 फाटक खोले गए…
बोले पुलिस अधिकारी…
एक शख्स की पिटाई से मौत हुई तो विवाद और गहरा गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने और जमकर बवाल काटा. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सिर पर चोट लगने से शख्स की मौत हुई है. स्थिति अब काबू में है. पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष भिड़े थे.
गांव में कैंप कर रही पुलिस
मृतक के बेटे ने बताया कि कुछ लोग आए और ये कहकर पीटने लगे कि फेसबुक पर तुमने गलत कमेंट किया. उसके बाद दोनों पिता-पुत्र को बुरी तरह पीटने लगे. पिता की मौत हो गयी. इधर, माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)