मोतिहारी में एक होटल संचालक के पिता की हत्या चोरों ने गोली मारकर कर दी. तेल कटवा गिरोह के अज्ञात चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा. घटना कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास न्यू चंडीगढ़ ढाबे की है. मृतक कि पहचान चुटु सिंह के पिता 60 वर्षीय उपेंद्र सिंह के रूप में हुई हैं.
तेल चोरों को पकड़ने गए तो मार दी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि होटल संचालक चुटु सिंह और उनके पिता उपेंद्र सिंह रात्रि में अपने होटल पर सो रहे थे, इसी बीच आधी रात में उपेंद्र सिंह को लगा कि ढाबे के सामने कोई ट्रक से तेल की चोरी कर रहा है. जिसके बाद वो लाठी लेकर उस तरफ निकल गए. जैसे ही लाठी लेकर चोरों की तरफ वो बढ़े कि इस दौरान अज्ञात चोरों ने उपेंद्र सिंह पर गोली चला दी. गोली सीधे उपेंद्र सिंह के सीने में लगी और मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई.
ALSO READ: इनकम टैक्स ऑफिस पटना में CBI की दबिश, घूसखोरी मामले में दो कर्मियों को उठाकर ले गयी टीम
मौके पर पहुंची पुलिस
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हुए. लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आनन-फानन में उपेंद्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया.
तेल कटवा गिरोह रहता है सक्रिय
नेशनल हाइवे के किनारे तेल कटवा गिरोह काफी सक्रिय रहता है. कुछ दिन पहले मेहसी थाना क्षेत्र में भी एक लाइन होटल पर ट्रक से तेल चुराने का विरोध करने पर एक बच्चे को बदमाशों ने गोली मार दी थी, ठीक उसी प्रकार कोटवा थाना क्षेत्र के क़दम चौक के पास भी बीती रात इसी तरह की घटना को अंजाम दिया.
बोले थानाध्यक्ष
कोटवा थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा होटल संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला आया है. आस-पास में लगे CCTV फ़ुटेज से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.
(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)