PM Modi Bihar Visit: बिहार में एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हो रहा है. 18 जुलाई को फिर से पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. इस बार मोतिहारी में प्रधानमंत्री बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कई परियोजनाओं की सौगात बिहार के लोगों को तो देंगे ही लेकिन साथ में विपक्षी पार्टियों को कड़ा संदेश भी देंगे. इधर पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस जनसभा में पहुंचे, इसे लेकर जागरूकता रथ भी रवाना किया गया है.
12 जागरूकता रथों को किया रवाना
बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी से 12 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ये सभी रथ गांव-गांव में पहुंचेंगे और लोगों को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी देंगे. इतना ही नहीं, इन रथों के जरिये केंद्र सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और प्रधानमंत्री की अब तक की उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की जाएगी. सांसद के मुताबिक, यह केवल राजनीतिक दौरा ही नहीं होगा बल्कि विकास का महाकुंभ होगा. सांसद की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई गई है.
इन परियोजनाओं की मिल सकती है सौगात
बता दें कि, इस बार भी पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. 4 अमृत भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान दे सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का किसान लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. चर्चा है कि, इस किस्त की घोषणा पीएम मोदी मोतिहारी में अपने कार्यक्रम के दौरान कर सकते हैं. इसके साथ ही अन्य परियोजनाओं को लेकर भी तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं. पहले से जारी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हो सकती है.
बीजेपी कर रही बेहद खास तैयारी
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद ही खास माना जा रहा है, बल्कि होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है. कुल मिलाकर देखें तो बीजेपी की ओर से तैयारियां की जा रही है. जागरूकता रथ के जरिये पीएम मोदी के विकास कार्यों का बखान किया जा रहा है तो वहीं लोगों को जनसभा में पहुंचने के लिए निमंत्रण भी दिया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि, पीएम मोदी के आगमन के बाद क्या कुछ गतिविधियां होती है.
Also Read: देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में बिहार के ये 4 शहर हैं शामिल, जहरीली हो चुकी है हवा