23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा भव्य शिवलिंग, रामायण के प्रसंग से सुसज्जित होंगी दीवारें

Viraat Ramayan Mandir: महावीर मंदिर न्यास पटना की ओर से पूर्वी चंपारण के चकिया-केसरिया मार्ग पर बन रहे विराट रामायण मंदिर में 33 फीट व 210 मिट्रिक टन का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. इसका निर्माण तामिलनाडू में किया जा रहा है.

Viraat Ramayan Mandir: पूर्वी चंपारण जिले में बन रहे विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. जिले के चकिया-केसरिया मार्ग पर महावीर मंदिर न्यास पटना द्वरा बनने वाले इस मंदिर में 33 फीट व 210 मिट्रिक टन का शिवलिंग स्थापित किया जाएगा. इसका निर्माण तामिलनाडु के महाबलीपुरम में किया जा रहा है. यह शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

बहुत जल्द मंदिर में स्थापित होगा भव्य शिवलिंग

मिली जानकारी के अनुसार दो महीने बाद शिवलिंग को इस विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा. विराट रामायण मंदिर का प्रवेश द्वार, गणेश स्थल, सिंह द्वार, नंदी, शिवलिंग, गर्भ गृह का पाइलिंग (नींव) आदि कार्य पूरा हो गया है. यह मंदिर 1080 फीट लंबा, 540 फीट चौड़ा होगा. इसमें कुल 12 शिखर व 22 देवालय होंगे.

मंदिर के शिखर की ऊंचाई 270 फीट

इसके अलावा मंदिर के शिखर की ऊंचाई 270 फीट, चार शिखर की ऊंचाई 180 फीट, एक शिखर की ऊंचाई 135 फीट, आठ शिखर की ऊंचाई 108 फीट और एक शिखर की ऊंचाई 90 फीट होगी. बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य व स्व. आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल के अनुसार मंदिर का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साल 2023 में हुआ था शिलान्यास

बता दें कि इस विराट रामायण मंदिर का शिलान्यास 20 जून 2023 को किया गया था. जानकारी मिली है कि मंदिर की पाइलिंग का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. मंदिर निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सारी सामग्री को लैब में जांच होने के बाद प्रयोग में लाया जा रहा है. विराट रामायण मंदिर की साज-सज्जा और फिनिशिंग को लेकर चुनार के पत्थरों का प्रयोग होगा. इस पत्थर की विशेषता है कि यह वर्षा आदि के प्रभाव से काला नहीं होता है. इस विराट रामायण मंदिर के दीवारों पर पत्थरों से रामायण के विभिन्न प्रसंगों से जुड़ी कहानियों को कलाकृति के जरिए उकेरा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: खान सर की अनोखी रिसेप्शन सीरीज: आज सिर्फ लड़कों के लिए तीसरी पार्टी

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel