Accident News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं की मौत हो गई. यह घटना बगहा अनुमंडल क्षेत्र के मधुबनी बांसी व-धनहा मुख्य पथ की बताई जा रही है. जहां सोमवार की रात्री करीब 3 बजे तमकुहा टांड़ बाजार के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक व यात्रियों से भरी बोलेरो की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई.
इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने धनहा थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृत महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा सभी घायलों को ईलाज के लिए सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
घायलों में स्थानीय सरपंच भी शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की रात्री करीब 3 बजे की बताई जा रही है. बोलेरो सवार सभी धनहा थाना के मुर्गाहवा गांव निवासी हैं. पुलिस ने ट्रक व बोलेरो को जब्त कर लिया है. घायलों में स्थानीय सरपंच भी शामिल हैं. वही इस हृदय विद्यारक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
प्रसव पीड़ा की जांच के बाद लौट रहे थे सभी
परिजनों ने बताया कि मुर्गाहवा गांव निवासी सुभाष पाल की पुत्री प्रियंका देवी को सोमवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर सुभाष पाल ने इलाज के लिए बोलोरो से गांव के ही सरपंच उमेश पाल व राजन पाल के साथ पीएचसी दहवा पहुंचे. जहां चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने गर्भवती महिला की जांच कर अभी शिशु पैदा होने में काफी विलंब बताया. जिसके बाद परिजन पुनः बोलोरो में सवार होकर वापस लौट रहे थे कि सड़क हादसा में गर्भवती प्रियंका देवी सहित 45 वर्षीय आशा देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.
डाक्टरों ने गर्भवती महिला को किया मृत घोषित
बता दें कि, बोलेरो में गर्भवती 22 वर्षीय प्रियंका देवी, पड़ोस के 45 वर्षीय आशा देवी समेत सरपंच उमेश पाल, सुभाष पाल, प्रसूता की मां सरली देवी, पड़ोसी आशा देवी, सहित कुल 7 लोग शामिल थे. डायल 112 पुलिस टीम के द्वारा सभी घायलों को पीएचसी मधुबनी पहुंचाया गया पीएचसी के डाक्टरों ने दो महिलाओं की जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया. वही घायल सरपंच उमेश पाल, गर्भवती मृत महिला के पिता सुबास पाल, ड्राइवर राजन पाल, सरली देवी, रीना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. जिनका ईलाज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में चल रहा हैं.