Bagaha News, इजरायल अंसारी: पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर बेतिया मुख्य मार्ग पर महुई मोड के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में रविवार की देर शाम एक ही परिवार के पिता और दो पुत्रों की मौत हो गई. वही पत्नी और एक बेटा गंभीर अवस्था में है. जिन्हें स्थानीय पीएचसी से सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया.
कैसे हुआ हादसा
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक धोकरहा पंचायत के पचरुखिया गांव निवासी 30 वर्षीय अजीत राम पिता फूनी राम, 5 वर्षीय मन्नू कुमार, 7 वर्षीय रितेश कुमार दोनों पिता अजीत राम महुई गांव की मोड के पास खड़े थे, तभी एक लाल रंग की अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया. फिर कार एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. नतीजतन घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तीन लोगों से हुई पूछताछ
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया हैं. रेफर में सुनीता देवी पति अजीत राम, प्रिंस कुमार पिता अजीत राम के रूप में हुई. डॉ शाहिद ने बताया तीन लोगों की मृत अवस्था में लाया गया. दो का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट