24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bagaha News: VTR से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Bagaha News: बगहा के वीटीआर से भटक कर एक बाघ रिहायशी इलाके में पहुंच गया. यहां उसने एक गाय को अपना शिकार बना लिया. घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग घर के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं.

Bagaha News: बगहा के VTR जंगल से निकल कर बाघ ने हमला में एक गाय को अपना शिकार बनाया है. घटना गौनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव की है. घटना के जानकारी मिलने पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वन संरक्षक सह निदेशक नेशामनी ने बताया कि बाघ जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ पहुंचा है और उसने गाय का शिकार किया है. वन विभाग के कर्मी मौके पर तैनात हैं. बाघ के फूट प्रिंट से उसकी ट्रैकिंग की जा रही है. रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवार को आवेदन देने के लिए बोला गया है. आवेदन मिलने पर जांच पड़ताल के बाद मुआवजा दिलवाया जाएगा.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घटना को लेकर भवानीपुर गांव के रहने वाले पीड़ित राजकुमार साह ने बताया कि उसने गाय को घर में बांधा था. इसी बीच जंगल से निकल कर बाघ सड़क के रास्ते उसके घर मे घुस गया और गर्भवती गाय को मार कर बगल के गन्ने के खेत मे ले जाकर खा गया है. रिहायशी इलाकों में इस तरह से बाघ की चहलकदमी से ग्रामीण में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हो गए हैं. आसपास के कई गांवों के लोगों में खौफ है.

बगहा की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

फूट प्रिंट की मदद से किया जा रहा ट्रैक

जानकारी के अनुसार, बाघ के डर से ग्रामीणों ने गांव के बाहर जाना छोड़ दिया है. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं. बताया जाता है कि घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे. वन संरक्षक सह निदेशक नेशामनी ने बताया है कि जंगल से भटक कर बाघ गांव मे पहुंचा है. वन विभाग की टीम उसे ट्रैक करने की कोशिश में जुटी है. वन विभाग की कोशिश है कि बाघ वापस जंगल की तरफ लौट जाए. उधर, पुलिस भी इस पर नजर बनाए हुए हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

ALSO READ: Raxaul Airport Update: रक्सौल एयरपोर्ट पर CM नीतीश ने दिया बड़ा अपडेट, बोले- जितनी जमीन की आवश्यकता होगी…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel