24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के दिन गंडक में तैरता मिला 14 वर्षीय लड़का का शव, मचा हाहाकार, परिजन के सामने बेबस नजर आये SDPO

Bihar Crime: मृत किशोर की पहचान नगर के वार्ड नंबर एक मलकौली चौक निवासी राजेश पंडित के 14 वर्षीय पुत्र विवेक उर्फ गोलू के रूप में हुई है. गोलू 9वीं क्लास का छात्र था.

Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिम चंपारण जिला के बगहा नगर के वार्ड नंबर एक कालीघाट स्थित गंडक नदी में तैरते हुए 14 वर्षीय एक किशोर का शव शुक्रवार की शाम स्थानीय लोगों ने बरामद किया और इसकी सूचना पटखौली थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडली अस्पताल बगहा भेज दिया और पुलिस मृत किशोर की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

F19B387D 68Da 41C8 8576 E9C5E10402Ae
हंगामा करते लोग

पिता ने क्या बताया

मृतक के पिता राजेश पंडित ने बताया कि गोलू 12 मार्च की दोपहर से गायब था. 12 मार्च की रात जब गोलू घर नहीं पहुंचा तो उन लोगों ने रात भर उसकी काफी खोज की जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो बाध्य होकर 13 मार्च को पटखौली थाने में आवेदन देकर विवेक उर्फ गोलू के गायब होने की सूचना दी. लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि इसी बीच सूचना मिली कि उनका पुत्र विवेक उर्फ गोलू, मंगलपुर निवासी नीरज के साथ 11 मार्च की शाम में देखा गया था. जिसके बाद राजेश पंडित ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

14 मार्च की शाम करीब 4 बजे देखा गया शव

पुलिस ने मामले में नीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया लेकिन नीरज ने इस संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. इधर 14 मार्च की शाम करीब 4 बजे शहर के कालीघाट के लोगों ने गंडक नदी में तैरते हुए एक शव को देखा . स्थानीय लोगों ने शव नदी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पटखौली थानाध्यक्ष को दी. पटखौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

एनएच 727 को जाम कर दिया

पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रतीत हो रहा है कि किसी ने विवेक उर्फ गोलू की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया है. वहीं दूसरी ओर शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों ने मलकौली चौक के पास एनएच 727 को जाम कर दिया . मृतक के परिजन मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे थे एवं पुलिसिया कार्रवाई से नाराज थे. मृतक के परिजनों ने करीब आधे घंटे तक एनएच 727 को जाम रखा . बाद में इसकी सूचना पर नगर सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, वार्ड पार्षद अबू लैस, बगहा दो सीओ निखिल कुमार एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, पटखौली प्रभारी अनीश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संजय पाठक सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे एवं परिजनों को समझा बूझकर कार्रवाई का आश्वासन दिया .

इसे भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक की बुलडोजर वाली धमकी सुन राजद ने लगाई गुहार, सरकार से कर दी बड़ी मांग

इसे भी पढ़ें: IIT Patna में सीबीआई की रेड, PMO से जुड़ा है मामला, मचा हड़कंप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel