24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में गंडक नदी दिखा रही रौद्र रूप, तीन गांवों का टूटा संपर्क, बच्चों का स्कूल तक पहुंचना दुभर

Bihar Flood Alert: बिहार में झमाझम बारिश के कारण नदियां रौद्र रूप दिखा रही है. ऐसे में पश्चिम चंपारण जिले में गंडक नदी उफान पर है. तीन गांवों का संपर्क टूट गया है. आम लोगों के साथ-साथ बच्चे भी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हो गए हैं.

Bihar Flood Alert: बिहार में इन दिनों लगातार हो रही झमाझम बारिश ने नदियों में उफान ला दिया है. कई जिलों में नदियों ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई नदियां अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही हैं. इस बीच खबर पश्चिम चंपारण से है जहां, गंडक नदी में उफान के कारण लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है. दरअसल, जिले में गंडक नदी ने डराना शुरू कर दिया है. खबर की माने तो, 3 गांवों का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण आम लोगों के साथ-साथ बच्चे भी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं. लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो वहीं बच्चों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही है.

इन तीन गांवों का टूटा संपर्क

बता दें कि, मामला जिले के योगापट्टी प्रखंड की जरलपुर खुटवनिया पंचायत का है जहां, गंडक नदी का पानी घुस जाने के बाद तीन गांव के लोग प्रभावित हो गए हैं. इन गांवों में बौरिया, गोड़टोली और हरिजन टोली गर्जना गांव शामिल है. ये तीनों गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. लोग या तो घरों में फंसे हुए हैं या जान जोखिम में डालकर कमर भर पानी में चलने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो बच्चों के लिए हो गई है. स्कूल के बच्चे जैसे-तैसे गिरते-पड़ते स्कूल पहुंच रहे हैं. हर रोज जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जा रहे. जिसके कारण बच्चों के पेरेंट भी चिंता में हैं. दरअसल, किसी तरह की अनहोनी की आशंका बनी रहती है.

प्रशासन से की जा रही मांग

इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीमों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि, बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को अस्थायी रूप से किसी ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए. बता दें कि, स्थिती गंभीर बनी हुई है. प्रशासन की ओर से जल्द ही ठोस कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है, नहीं तो स्थिती और भी भयानक हो सकती है. गंडक नदी के पानी में लगातार बढ़ता उफान लोगों के लिए परेशानी बन गया है. लोग अनहोनी होने के खतरे को लेकर भय के साए में हैं.

Also Read: Bihar Rain Alert: पटना में शुरू हुई झमाझम बारिश, 23 जिलों के लिए IMD का अलर्ट, जानिए 2 जुलाई तक का मौसम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel