Bihar News, चंद्रप्रकाश आर्य: पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत सोमवार की रात्री करीब साढ़े सात बजे तेज-आंधी, पानी से करीब दर्जन भर जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया . जिससे करीब 80 जगह पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो कर गिर गए. वहीं, लगभग 40 इंसुलेटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर ब्लास्ट हो गया. जिससे बगहा शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों करीब 9 घंटे तक पूरी तरह से बिजली ब्लैकआउट के चपेट में रही .
ग्रामीण रहे बेहाल
बिजली विभाग की तत्परता और विधुत कर्मियों के कड़ी मशक्कत और पूरी रात की मेहनत के बाद देर रात करीब 3 बजे बगहा शहर की आपूर्ति शुरू की गई . जिससे लोगों ने गर्मी उमस भरी मौसम से राहत की सांस ली वहीं दूसरी ओर कुम्हिया पीएसएस में 33 केबीए इंसुलेटर के ब्लास्ट हो जाने एवं बिजली तारों पर तार के गिरने के कारण कई जगह फाल्ट की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे कुम्हिया पीएसएस से ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली आपूर्ति मंगलवार की दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रही .
कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए
उमस भरी इस गर्मी व ऐसे में बिजली के गायब होने के कारण आम लोगों को मंगलवार को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि सोमवार की देर शाम तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए थे. जिससे करीब 80 बिजली के पोल पूरी तरह से उखाड़े गए थे. साथ ही साथ 40 जगह पर इंसुलेटर ब्लास्ट कर गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले पीएसएस
देर रात तक बिजली कर्मियों के टीम के द्वारा पॉल को दुरुस्त एवं ब्लास्ट इंसुलेटर को बदल गया जिसके बाद शहर व आस पास के क्षेत्र में आपूर्ति देर रात करीब 3 बजे चालू कर दी गई. वही कुम्हिया पीएसएस में इंसुलेटर ब्लास्ट होने के कारण कई जगह फाल्ट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी खोजबीन की जा रही है समाचार लिखे जाने तक बिजली कर्मियों के द्वारा फाल्ट की खोजबीन की जा रही थी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि देर शाम तक कुम्हिया पीएसएस से भी ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार