23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अपराधियों की हरकतों पर विराम लगाने के लिए हाईटेक उपाय, प्रशासन ने कर ली बेहद खास तैयारी

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी तैयारी की गई है. दरअसल, एएनपीआर कैमरे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है.

Bihar News: बिहार में अपराधियों की गतिविधियां इन दिनों बढ़ी हुई है. ऐसे में पुलिस की ओर से उस पर विराम लगाने के लिए कई तरह के उपाए किए जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर पश्चिम चंपारण से है जहां के बगहा शहर में आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाने, विधि व्यवस्था कायम करने और शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने को लेकर ठोस कदम उठाया गया है. दरअसल, प्रशासनिक स्तर पर नगर परिषद बगहा प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरा लगाया जा रहा है. यह जानकारी नगर परिषद प्रशासन के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने दी. उन्होंने कहा कि, नगर में एनएच, मुख्य सड़क समेत 20 चौक-चौराहे पर लगाए जा रहे हैं.

जानें कैमरा की खासियत…

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरा की विशेष तकनीक से लैस होगा जिसकी खासियत है कि, एएनपीआर कैमरे स्वचालित नंबर प्लेट पहचान तकनीक का उपयोग करते हैं, जिसका उपयोग छवियों पर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) का उपयोग करके वाहन लाइसेंस प्लेटों को पढ़ने के लिए किया जाता है. यह विधि कानून प्रवर्तन उद्देश्यों, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह और वाहन ट्रैकिंग के लिए दुनिया भर में व्यापक है. इतना ही नहीं, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) एक ऐसी तकनीक है जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) का उपयोग करके छवियों या वीडियो रिकॉर्डिंग से वाहन लाइसेंस प्लेटों को स्वचालित रूप से पहचानने और पढ़ने के लिए करती है. वहीं, एएनपीआर कैमरे पार्किंग संचालन को सुव्यवस्थित करने से लेकर वाहनों की बेहतर निगरानी करने और डेटा-संचालित जानकारी उत्पन्न करने तक के कई लाभ प्रदान करते हैं.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर

साथ ही यह भी बताया गया कि, वे परिचालन लागत को कम करते हैं, दक्षता बढ़ाते हैं और रणनीतिक योजना और निर्णय लेने के लिए अमूल्य डेटा प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर में एनएच 727 और मुख्य सड़क में चिन्हित स्थलों में क्रमश अनुमंडलीय अस्पताल चौराहा, गांधीनगर चौक, रेल आरोबी पथ, अनुमंडल कार्यालय सामने स्थित एन एच सड़क के किनारे आदि चिन्हित 20 स्थलों पर एएनपीआर कैमरा लगाया जा रहा है. ईओ ने बताया कि, एएनपीआर कैमरा लग जाने से नगर परिषद सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर तो रहेगा ही लेकिन साथ में किसी प्रकार के आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को काफी सुविधा भी मिलेगी.

(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Also Read: CM Nitish: अचानक मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और जीरोमाइल-मसौढ़ी रोड का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को लगाई फटकार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel