Bihar News: बिहार के लोगों को एक और खुशखबरी मिल गई है. नए फोरलेन की सौगात मिलने वाली है. जिसे लेकर बड़ी तैयारी की गई है. इस फैसले से 6 जिले के लोगों को फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही सिर्फ 3 घंटे में ही बेतिया से पटना के बीच की दूरी को पूरा कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, दीघा, पटना से लेकर बेतिया तक 139 डब्लू फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है. जिसके लिए पश्चिम चंपारण के करीब 4 प्रखंडों (नौतन, बेतिया, बैरिया और चनपटिया) में भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि, करीब 24 किलोमीटर फोर लेन की पूरी लंबाई होगी.
पश्चिम चंपारण में इन गांवों को किया गया चिन्हित
वहीं, जिन गांवों को चिन्हित किया गया उनमें जगदीशपुर, जमुनिया, पकड़िया, विशुनपुरा, टोला पटेरवा, धूमनगर, टोला सनसरैया, टोला पर्वतीया, विशंभरपुर, भितहां निजाम, हाटसरैया, मथौली, पश्चिम करगहिया, टोला विशुनपुर (विशुनपुर तुनिया), गुरवलिया विश्वास और भरपटिया शामिल है. फोर लेन के निर्माण में लगभग 8660.70 करोड़ रुपए खर्च होने की बात सामने आई है.
6 जिलों के लोगों को फायदा
एनएचआई के कार्यपालक अभियंता की माने तो, इस पूरे परियोजना को कुल पांच सेक्टरों में बांटा गया है. जिसके तहत करीब 171.29 किलोमीटर लंबी हाईवे का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पटना की तरफ से कार्य शुरू भी कर दिया गया है. खास बात यह है कि, यह हाईवे पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को एक साथ जोड़ेगी. वहीं, नए फोरलेन के निर्माण को लेकर यह भी कहा गया है कि, इस बहुउद्देशीय फोरलेन परियोजना से उत्तर बिहार के अलावा सीमांचल और यूपी से पटना आने-जाने वाले यात्रियों को भी खास सहूलियत मिलेगी.