24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों में कीमत

Bihar News: बिहार पुलिस ने पश्चिम चंपारण जिले में 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में पुलिस ने 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता चौतरवा थाना और डीआईयू की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. यह जानकारी बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी की मौजूदगी में एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने चौतरवा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी उड़ीसा से एक ट्रक में छुपा कर गांजा की बड़ी खेप बिहार के रास्ते यूपी ले जाया जा रहा है. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौतरवा थाना एवं डीआईयू टीम के संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया.

104 पैकेट गांजा बरामद

इस दौरान चौतरवा के समीप से पुलिस ने सघन वाहन जांच के क्रम में ट्रक को जब्त किया है . जिसमें 104 पैकेट यानी करीब 204 किलोग्राम गांजा लदा हुआ था . पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक बादल यादव है जो सिवान जिला का निवासी है तो दूसरा राजू यादव धनहा थाना के दौनहा गांव निवासी है. एसपी में बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ  के बाद गांजा तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है.

कार्रवाई के बावजूद सेफ जोन बना हुआ है यह रूट

एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि इस कारोबार में शामिल  कई लोगों को पुलिस के द्वारा चिन्हित भी किया गया है. जिन पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी के उपयोग से लाई जा रही ट्रक को जब्त कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्याय की हिरासत में भेजा जा रहा है. बता दें कि इससे पूर्व पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी के मामले में कई कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद तस्करों के लिए यह रूट सेफ जोन बना हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब से सीखा साइबर ठगी का तरीका, फिर दिया अपराध को अंजाम, 4 लोग गिरफ्तार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel