27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Tourism: भीषण गर्मी के बीच यहां ले सकते हैं गोवा वाली फीलिंग, खूबसूरत नजारा देख बार-बार आने की होगी इच्छा

Bihar Tourism: बिहार में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. लोगों का घर से निकला तक दुभर हो गया है. लेकिन, बिहार में एक ऐसी जगह है, जहां लोग गोवा जैसी फीलिंग ले सकते हैं. इतना ही नहीं, बिहार टूरिज्म की ओर से इस पर्यटन स्थल को बढ़ावा भी दिया जा रहा है.

Bihar Tourism: बिहार में फिलहाल लोगों का हाल भीषण गर्मी के कारण बेहाल हो चुका है. लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में कई लोग बिहार से बाहर किसी ठंडे जगह यानी कि हिल स्टेशन पर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन, बिहार में एक ऐसी जगह है, जहां आप गोवा वाली फीलिंग ले सकते हैं. जी हां, बिहार टूरिज्म की ओर से इसे और बेहतर बनाकर बढ़ावा भी दिया जा रहा है. दरअसल, वीटीआर में घूमने पहुंचने वाले लोगों को यहां मिनी गोवा जैसा एहसास हो रहा है. वीटीआर के घने जंगल और हरियाली के बीच जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवों का दीदार पर्यटकों के रोमांच को दोगुना एहसास करा रहा है.

वीटीआर पर्यटकों से गुलजार

बता दें कि, इतनी भीषण गर्मी में कई पर्यटन स्थल पर लोग नदारद रह रहे हैं लेकिन, वीटीआर ऐसे मौसम में भी पर्यटकों से गुलजार है. जंगल सफारी के दौरान लंबी घास और झुरमुटों से होते हुए गुजरने वाले वन्य जीव पर्यटक को इजाफा हो रहा है. खबर की माने तो, मार्च 2025 तक ही 16 हजार के लगभग पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा चुके हैं. खास बात यहां यह बताई जा रही है कि, वाल्मीकिनगर घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग पहंच रहे हैं. यहां का नजारा पर्यटकों को खूब भा रहा है.

टाइगर साइटिंग लोगों को है बेहद पसंद

पर्यटकों के लिए इस जगह को और भी डेवलप किया गया है, जिसके कारण लोग बार-बार यहां घूमने आना चाह रहे. कई लोग कई की मनोरम दृश्य को कैप्चर कर अपने पास रख भी रहे हैं. बता दें कि, यहां का टाइगर साइटिंग लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है. तो वहीं, यहां के जैविक विविधता और पशु पक्षियों के साथ स्वच्छंद विचरण करते वन्य जीव का दीदार सहज रूप से पर्यटक कर रहे हैं. वन्य जीव, प्रकृति के अलावा टाइगर रिजर्व कई ऐतिहासिक मंदिरों और तीर्थ स्थलों का धरोहर है. ऐसे में इस जगह को गोवा से कम नहीं माना जा रहा. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, शहर के लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel