22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पश्चिम चंपारण से यूपी के पनियहवा बनेगी सड़क, कई क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा

Bihar: वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि मदनपुर पनियावा सड़क को मोटरेबल बनाने को लेकर टेंडर जारी हो चुका है. इस सड़क के बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के बगहा और वाल्मिकीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 727 के मदनपुर मोड़ से यूपी के पनियहवा तक सड़क को मोटरेबल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है . इसको लेकर विभागीय स्तर पर सड़क निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है . सड़क का निर्माण लगभग 2.25 करोड़ की लागत से होगा. इस दौरान 5.8 किलोमीटर लंबी सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा . साथ ही साथ संबंधित एजेंसी को 5 साल तक सड़क के रखरखाव की भी जवाबदेही रहेगी.

Bihar Up Road 1
Bihar up road

बिहार से यूपी जाना होगा आसान

सड़क के मोटरेबल हो जाने के बाद बिहार से यूपी का सीधा संपर्क हो जाएगा. इससे नेपाल समेत बगहा के लोगों को पड़ोसी राज्य यूपी आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इसकी जानकारी वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने दी . उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को उनके द्वारा सूबे के उपमुख्यमंत्री सह परिवहन मंत्री विजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर मदनपुर पनियहवा सड़क को दुरुस्त करने की मांग की गई थी .

टेंडर हो चुका है जारी

सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि मदनपुर पनियावा सड़क को मोटरेबल बनाने को लेकर टेंडर जारी हो चुका है . करीब 2.25 करोड़ की लागत से इस सड़क को मोटरेबल बनाया जाएगा. इसके बाद बिहार व यूपी से आवागमन सुगम हो जाएगा. इसके अलावा बगहा अनुमंडल का पिपरासी प्रखंड के लोगों को भी प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.

इसे भी पढ़ें: ‘मुफ्ती परिवार पूरे देश के लिए बीमारी’, हिंदुत्व पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीजेपी का पलटवार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel