27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DGP Murder: ओम प्रकाश का पैतृक गांव बना ‘श्मशान’, पसरा सन्नाटा, बचपन के दोस्त ने बताए कई किस्से

DGP Murder: बेंगलूरु में पूर्व डीजीपी की ओम प्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने ही कर दी है. मामले में पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ओम प्रकाश का पैतृक गांव बगहा में है. गांव में मातम पसरा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर…

DGP Murder: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के परसौना गांव और बगहा नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता का बेंगलूरु में पत्नी ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. घटना सामने आने के साथ ही उनके पैतृक गांव पिपरासी परसौना और बगहा में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार, पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश गुप्ता ने 1978 पीजी पूरा किया और  बीएचयू  से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की. इसके बाद दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी की. फर्स्ट अटेम्पट में ही उनका आईपीएस के तौर पर सिलेक्शन हो गया था. एग्जाम क्लियर कर वे 1981 बैच के आईपीएस बने थे. उनकी पहली पोस्टिंग कर्नाटक के सिमोगा में हुई थी. वहीं, दूसरी पोस्टिंग  चिकमंगलुर में. तीन साल पहले बेटे कार्तिक की शादी हुई थी. वहीं अभी बेटी की शादी नहीं हुई है. 

अभी नहीं करना चाहते थे बिटिया की शादी

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के पड़ोसी और बचपन के दोस्त डॉ. सुरेश यादव ने बताया कि आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान घोड़े से गिरने पर उनकी पैर टूट गई थी, जिसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें आराम करना पड़ा था. बिटिया की शादी को लेकर वे काफी चिंतित रहते थे. बिटिया की शादी अभी नहीं करना चाहते थे. उनकी पत्नी पल्लवी से उनका मनमुटाव चल रहा था. फिलहाल, पूर्व डीजीपी के हत्या मामले में पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

हाथ-पैर बांध कर चाकू से किया वार

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे भी किए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था. मिर्च पाउडर से उनके चेहरे पर जलन होने लगी. जलन से राहत पाने के लिए वे इधर-उधर भाग रहे थे. तभी पल्लवी ने उनका हाथ-पैर बांधा और फिर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ALSO READ: प्रेमी मिलन में बाधा बना बेटा, कलयुगी मां ने एसिड पिलाकर हमेशा के लिए सुलाया

रिपोर्ट – चंद्रप्रकाश

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel