24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिर्च पाउडर डाला, हाथ-पैर बांधे और चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, पूर्व DGP की पत्नी ने इस तरह की पति की हत्या

DGP Murder: बिहार के चंपारण के निवासी और कर्टनाक के पूर्व डीजीपी की हत्या में नया एंगल सामने आया है. पत्नी ने पूछताछ में कबूला कि उसने पति के चेहरे में मिर्च पाउडर डाला, फिर हाथ-पैर बांधे और चाकू से हमला किया. पढे़ं पूरी खबर…

DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटी इस समय पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे भी किए हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका था. मिर्च पाउडर से उनके चेहरे पर जलन होने लगी. जलन से राहत पाने के लिए वे इधर-उधर भाग रहे थे. तभी पल्लवी ने उनका हाथ-पैर बांधा और फिर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, आज यानी सोमवार को ओम प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

पत्नी ने कहा, जान बचाने के क्रम में हुआ हादसा

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की पत्नी ने पूछताछ में बताया कि घर में बीते एक हफ्ते से झगड़ा चल रहा था. ओम प्रकाश बार-बार बंदूक लेकर आते और मुझे और मेरी बेटी को धमकाते. वे हमदोनों को गोली मारने की धमकी दे रहे थे. रविवार की सुबह भी कई बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ था. ओम प्रकाश की पत्नी ने बताया कि दोपहर को भी उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. उसी दौरान अपनी जान बचाने के क्रम में ये हादसा हो गया.

खुद पल्लवी ने दी पुलिस को सूचना

पल्लवी ने आगे बताया कि जब हम अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे तब हमने मिर्च पाउडर और तेल का इस्तेमाल किया था. मिर्च पाउडर डालने के बाद हमने हाथ-पैर बांध दिए और चाकू से वार किया. इसके बाद अधिक खून बहने से ओम प्रकाश की मौत हो गई. शाम को पल्लवी ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. बता दें, ओम प्रकाश 1 मार्च 2015 से कर्नाटक के डीजीपी के रूप में कार्यरत हैं. वे भूविज्ञान में मास्टर डिग्री हैं. उनका मूल निवास बिहार के चंपारण जिला में है.

ALSO READ: पूत बना कपूत! चाबी के लिए पिता की हत्या, मां को जमकर पीटा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel