23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी ADM बनकर घूम रहा युवक पकड़ा गया, कैसे हुआ शक, पुलिस कर रही पूछताछ

Fake ADM: पुलिस ने पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में मंगलवार को एक युवक को हिरासत में लिया जो खुद को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का अपर जिलाधिकारी (ADM) बताकर अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था.

Fake ADM, चंद्रप्रकाश आर्य : रामनगर पुलिस ने एक युवक को फर्जी एडीएम होने के संदेह में हिरासत में लिया है. युवक की पहचान हरीनगर शुगर मिल कॉलोनी निवासी जय शंकर झा के रूप में हुई है. वह एक मारुति वैगनआर कार में सवार होकर मंगलवार को रामनगर पहुंचा, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और एडीएम का फर्जी बोर्ड भी लगा था. युवक पहले एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा और वहां एएसपी से मिलने की कोशिश की, लेकिन उनके न होने पर वह सीधे रामनगर थाना पहुंच गया.

कैसे हुआ शक

थाना पहुंचने पर जय शंकर झा ने थानाध्यक्ष ललन कुमार को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एडीएम के पद पर कार्यरत है और एक गांव में जा रहा है, जिसके लिए उसने पुलिस एस्कॉर्ट की मांग की. बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने उससे पहचान से संबंधित दस्तावेज मांगे. युवक ने जो आईकार्ड दिखाया. वह देखने में ही फर्जी लगा. जिस पर उसका नाम और पद ADM लिखा था.

गाड़ी पिता के नाम पर है

संदेह गहराने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. उसने अपनी जॉइनिंग और पदस्थापना से जुड़े अन्य दस्तावेज भी दिखाए. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया सभी कागजात फर्जी नजर आ रहे हैं. जिस गाड़ी पर वह सवार था उस पर अपर कलेक्टर का बोर्ड लगा हुआ था. वह गाड़ी उसके पिता अभय कुमार झा के नाम पर है जो हरीनगर शुगर मिल में केन विभाग में कार्यरत हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

होगी कानूनी कार्रवाई

थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि युवक द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है. गाड़ी और फर्जी आईडी के संबंध में भी सत्यापन प्रक्रिया चल रही है.जांच पूरी होने के बाद युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:  पटना में 7 मई को रात 7 बजे से ब्लैकआउट, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी, DM और SSP ने जारी किया निर्देश

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel