West Champaran News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने 12 अप्रैल 2025 को शिकारपुर थाना में एक लिखित आवेदन देकर बताया कि उनका बेटा इम्तियाज घर से स्कूल जाने के बाद लापता हो गया. कुछ समय बाद, मृतक के मोबाइल से उनके व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने वाला मैसेज प्राप्त हुआ था.

हत्या की वजह का हुआ खुलासा
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू किया और किशोर का शव 14 अप्रैल 2025 को बगहा जिले के तउलाहा रेलवे ट्रैक के पास बरामद किया. जांच के दौरान, मृतक के दो दोस्तों साजिद हुसैन और फैज अरशद की संलिप्तता सामने आई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलते थे और मृतक से जलते थे. इसी जलन के कारण, उन्होंने 12 अप्रैल को इम्तियाज को हरदिया चौक पर बुलाया, नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और फिर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 17 और 18 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या, अपहरण और फिरौती की मांग सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि इम्तियाज अली और साजिद हुसैन दोनों एक ही लड़की से एक तरफा प्रेम करते थे. साजिद हुसैन, फैज अरशद और इम्तियाज तीनों ऑनलाईन फ्री फायर गेम खेला करते थें. यह गेम इम्तियाज अली काफी अच्छा खेलता था. इन सभी बातों से उसके दोनों दोस्त साजिद हुसैन और फैज अरशद जलते थे. इसी वजह उसकी हत्या कर दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें