27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में नहीं घुस पाएगा एक भी दुश्मन, संदिग्धों पर पैनी नजर, इंडो- नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान कर रहे यह काम

Operation Sindoor: पश्चिम चंपारण जिला के बगहा में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद भारत- पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव एवं पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सीमा पर गुरुवार की रात से ही और की जा रही लगातार की हमले के बाद भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.

Operation Sindoor, चंद्रप्रकाश आर्य: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच नेपाल से सटे भारत की सीमा पर SSB की अतिरिक्त बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. एसएसबी 65वीं वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के सभी सीमा चौकिया पर एसएसबी अलर्ट मोड में है. सभी सीमा चौकियों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही साथ आने जाने वाले सभी लोगों पर एसएसबी पैनी नजर बनाए हुए हैं.

Whatsapp Image 2025 05 09 At 3.14.31 Pm
Ind- nepal border

आईडी कार्ड अनिवार्य

गंडक बाराज से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. बगैर आईडी कार्ड की किसी का भी प्रवेश भारतीय सीमा में नहीं की जा रही है. इसके अलावा वाहनों की जांच एवं सामानों की स्क्रीनिंग को लेकर स्कैनर मशीन भी गंडक-बाराज पर लगा दिया गया है. साथ ही साथ जंगल क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पूरी तरह से अलर्ट एसएसबी

शुक्रवार को एसएसबी 65वीं वाहिनी की क्यूआरटी सुरक्षा के मद्देनजर शहर में भी गश्त किया. एसएसबी 65वीं वाहिनी क्यूआरटी टीम ने शहर में फ्लैग मार्च कर रही है. 65वीं वाहिनी के कमांडेंट ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एसएसबी लगातार गश्त कर रही है एवं एसएसबी की टीम पूरी तरह से अलर्ट है.

इसे भी पढ़ें:  राजस्व मंत्री संजय सरावगी का बड़ा ऐलान, खराब प्रदर्शन करने वाले CO को चेतावनी, रेगुलर होगी समीक्षा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel